Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले बैंक मैनेजर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

वर्षों से चल रहा था यह गोरखधंधा

बाराबंकी(स्पष्ट आवाज)।  षडयंत्र व धोखाधड़ी कर भोले भाले लोगों से बैंक में खाता धारकों का मुद्रा लोन कराकर धनराशि हड़पने वाले बैंक मैनेजर सहित तीन अभियुक्तों को स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन व दो अदद कार बरामद हुई है। पुलिस ने सभी को जेल भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग भोले भाले लोगों को विभिन्न योजनाओं के नाम पर व कम्पनियों में नौकरी दिलाने व वेतन बैंक खाते में आने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का  काम कर रहे हैं । इस सूचना पर टीम गठित कर खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे । इसी सिलसिले में स्वाट/सर्विलांस व थाना जैदपुर पुलिस टीम ने रविवार को मैनुअल एन्टेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से बैंक मैनेजर अमन वर्मा पुत्र मनोज वर्मा निवासी हिम सिटी कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट जनपद लखनऊ व सुरेश मधु रावत पुत्र राम स्वरूप रावत निवासी निजामपुर थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ, हाल पता वास्तुखण्ड थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ तथा शैलेन्द्र प्रताप पंकज पुत्र रामपाल पंकज निवासी गाजीनगर तेलीबाग थाना पी0जी0आई0 जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोग सादे स्टाम्प, विथड्राल फार्म, आधार कार्ड, केवाईसी से सम्बन्धित फार्म, लोन एप्लिकेशन फार्म व सादे कागजों पर बिना पूर्ण जानकारी दिये बिना हस्ताक्षर बनवा कर थाना जैदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरौली मलिक स्थित बैंक ऑफ इण्डिया शाखा के बैंक मैनेजर अमन वर्मा व अन्य बैंक कर्मी के साथ मिलकर बैंक में खाता खुलवाकर उनका एटीएम व पासबुक अपने पास रख लेते थे तथा खाताधारक के दस्तावेजों के आधार पर षड़यंत्र व धोखाधड़ी कर मुद्रा लोन पास कराकर नेफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से सुरेश एवं उसके जान पहचान के लोगों के एकाउण्ट में लोन के पैसे भेज दिये जाते थे। खाताधारकों को नये मैनेजर द्वारा उन्हें नोटिस भेजी जाती थी तब उन्हें लोन की जानकारी होती थी। इस पूरे खेल में  मास्टर माइंड सुरेश मधु रावत था जो शैलेन्द्र से पूर्व परिचित था और इसी ने शैलेन्द्र का ट्रांसफर बरौली मलिक स्थित बैंक शाखा में कराया था।  अभी तक जांच से कुल 01 करोड़ 43 लाख 65 हजार रुपये का गबन होना पाया गया है एवं अन्य 05 प्राप्त प्रार्थना में लगभग 31 लाख रुपये का गबन होने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है । इसी आपराधिक तरीके से खुर्रम नगर, लखनऊ बैंक ऑफ इण्डिया में भी फ्राड हुए हैं एवं बैंक ऑफ इण्डिया, बरौली, बाराबंकी में भी 40-50 लोगों के साथ ठगी की गई है।

About The Author