Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

छात्र को पीटने वाले निर्दयी गुरू पर हुई कार्रवाई स्कूल के प्रबंधक की तहरीर पर सिधौली पुलिस ने दर्ज किया केस छांजन स्थित स्कूल पहुंचे एसपी, उपस्थित बच्चों से जानी हकीकत

कमलापुर-सीतापुर (स्पष्ट आवाज़)। कमलापुर थाना इलाके से सटे सिधौली कोतवाली क्षेत्र में शिष्य को पीटने वाले निर्दयी गुरू पर कार्रवाई की गयी है। स्कूल के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने बेरहम गुरू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। सोमवार को विद्यालय पहुंचे एसपी ने भी उपस्थित बच्चों से हकीकत जानी। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। छांजन गांव के किशोरी बालिका विद्यालय का वायरल वीडियो भले ही कई माह पुराना बताया जा रहा हो। लेकिन उसे जिसने भी देखा उसके खून में उबाल आ गया। सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोग क्रूर गुरू के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये पड़ताल शुरू की तो रविवार की देर रात स्कूल के प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया। उन्होंने शिकायत में साफ तौर पर कहा कि थाना खैराबाद इलाके के जोशी टोला निवासी सतीश जोशी पुत्र बच्चा जोशी की तरफ से उनके विद्यालय में पढ़ने वाले थाना रेउसा इलाके के पंडितपुरवा निवासी दीपक पुत्र राजेश मिश्रा के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। इतना ही नहीं विद्यालय के अंदर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने सतीश जोशी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। सुशील कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू की है। उधर सोमवार की दोपहर पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्रा ने उपस्थित शिक्षार्थियों से हकीकत जानी। इस दौरान सभी बच्चों को पुलिस ने चॉकलेट, मिष्ठान आदि वितरित किया। कप्तान ने विद्यालय स्टाफ से बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करने की हिदायत दी है। मौके पर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

About The Author