Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पुलिस अधिकारी बनकर ठगी  करने वालें दो एसटीएफ के हत्थे चढ़े 

लखनऊ यूपी एसटीएफ को पुलिस अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार से ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर पंकज सिंह है।  विगत दिनों से एसटीएफ के अधिकारियो को कुछ व्यक्तियो द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता विशेष कर महिलाओं को अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने, अश्लील बाते कर यौन उत्पीड़न करने आदि प्रकार से ब्लैकमेल करके उनसे धन उगाही करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ के कानपुर नगर से उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया  जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।  गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जो विभिन्न स्थानों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर विभिन्न कम्पनियों के नम्बरों को सीरियल वार काल करके (विशेष तौर पर महिलाओं को) अपने को पुलिस अधिकारी बताकर यू-ट्यूब से पुलिस सायरन बजाते थे, जिससे कि लोगों को इस बात का यकिन हो जाय कि यह पुलिस अधिकारी ही है, उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के हेल्पलाईन नं 1076 पर शिकायत प्राप्त होना बताकर उनके द्वारा मोबाइल फोन पर अष्लील बाते करना, वीडियो काल करना, आदि आरोप बताकर उनको ब्लैकमेल करते थे और षिकायत के निस्तारण हेतु उनसे फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में पैसा मंगाते थे। जब इनके खिलाफ 1090 पर शिकायत होती थी तो यह लोग नम्बर बदल कर यही काम करना शुरू कर देते थे। इनके बैंक खातो एवं गूगल-पे, पेटीएम आदि की जॉच की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बर्रा, कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

About The Author