Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : आराधना शुक्ला ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और विकास परियोजनाओं का किया भौतिक सत्यापन

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश/ नोडल अधिकारी जनपद फर्रुखाबाद श्रीमती आराधना शुक्ला ने ग्राम चांदपुर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और विकास परियोजनाओं का किया भौतिक सत्यापन।

नोडल अधिकारी ने पंचायतघर,पार्क निर्माण, सोखपिट निर्माण, पुस्तकालय सामुदायिक शौचालय, डीपीआरसी, विद्यालय निर्माण आदि का निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में मानकों का पालन नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रवेन्द्र सिंह एडवोकेट ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। नोडल अधिकारी ने अन्य तहसील की टीम लगाकर निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान नालियों में अधिक गंदगी पाई गई। जिलाधिकारी ने नालियों की सफाई कराकर एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे

About The Author