Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: संस्कृत पाठशाला के नाम पर धार्मिक स्थल पर कब्जे का आरोप

फर्रुखाबाद: शहर के नुन्हाई स्थित ठाकुर द्वारा इन दिनों विवादों के घेरें में आ गया है| आरोप है कि कुछ दबंग लोग वहां संस्कृत पाठशाला बताकर कब्जा करनें के प्रयास में है। मामले में डीएम से भी गुहार लगायी गयी है। नुन्हाई मोहल्ला निवासी शिवओम अग्निहोत्री, ओमप्रकाश अवस्थी, अजय कुमार, सुबोध मिश्रा आदि नें पत्रकारों को बताया कि विगत लगभग 150 वर्षों से बाल हनुमान ठाकुर द्वारा स्थित है। जिसमे मोहल्ले वाले आये दिन धार्मिक आयोजन भी करते रहतें है।

बीते कुछ दिनों से कुछ अराजक तत्व हथियारों से लैस होकर आते है और ठाकुर द्वारा की भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य से धार्मिक संस्कृत पाठशाला बताकर लोगों को डरा धमकाते हैं कि सरकार मेरी है और शासन-प्रशासन सब कुछ मेरा है, कोई भी विरोध करेगा उसकी प्रशासन से कार्यवाही करा देंगे। संस्कृत पाठशाला के नाम पर कुछ लोगों मिली भगत कर के सरकारी पैसे का बंदरबाट लगातार करते रहे हैं। लिहाजा मोहल्ले के लोगों से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। अनुपम दीक्षित,विक्की शर्मा,राजीव शुक्ला, अनिल कुमार वाजपेयी, नारायण वाजपेयी, महेश दीक्षित, अमरीश दीक्षित सुनील बाजपेयी व शिवांक वाजपेयी आदि रहे।

About The Author