Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल और हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में लगातार बढ़ रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने सातवें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में क्रमश: 35 पैसे प्रति लीटर और 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। आज देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसों का जबकि डीजल की कीमतों में 35 पैसों का इजाफा हुआ। तेल के दाम में आज हुई वृद्धि के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 104.44 प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतें 93.17 प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 110.38 रुपये, 101.76 रुपये और 105.05 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 101.00 रुपये, 97.56 रुपये और 96.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि इस महीने चार अक्टूबर को छोड़कर हर रोज दोनों ईंधनों के दाम में इजाफा हुआ है। इस तरह पिछले 10 दिन में पेट्रोल 2.80 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल भी 3.30 रुपये तक महंगा हो चुका है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में इन दिनों जबरदस्त तेजी है। इसकी वजह कच्चे तेल की मांग और आपूर्ति का सही सामंजस्य का नहीं होना है। कोरोबारी सप्ताह के पहले दिन सिंगापुर के बाजार में सोमवार सुबह ब्रेंट क्रूड 0.52 डॉलर चढ़कर 82.91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा था, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.67 डॉलर बढ़कर 80.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

About The Author