Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Farrukhabad News In One Click: एक क्लिक में पढ़ें फर्रुखाबाद की ताजा खबर

जिलाधिकारी ने दीपावली महोत्सव मेला का लिया जायजा । Farrukhabad News

Farrukhabad News: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण कर क्रिश्चियन ग्राउंड में 28 अक्टूबर, 2021 से लगने वाले दीपावली महोत्सव मेला का जायजा लिया। 28 अक्टूबर,2021 को होगा दीपावली महोत्सव मेला का शुभारंभ। मेला में आतिशबाजी स्टॉल को छोड़कर कर अन्य सभी स्टॉल नि: शुल्क लगवाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उत्सव के रूप में कराया जाएगा दिपाली मेला का आयोजन । मेले में किए जाए पुख्ता इंतजाम। फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं मेडिकल टीम रहे 24 घंटे तैनात। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद उपस्थित रहे।

डीएम ने वी.वी पैट गोदाम कलेक्ट्रेट में चल रहे एफ एल सी का लिया जायजा। Farrukhabad News

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने वी0वी0 पैट गोदाम कलेक्ट्रेट में चल रहे एफ एल सी का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक  दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी उपस्थित रहे।

सामुहिक विवाह कार्यक्रम में विधिविधान पूर्वक कराया गया 45 जोड़ो की शादी । Farrukhabad News

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज दिनांक 26 अक्तूबर,2021 को विकास खण्ड कायमगंज के  गायत्री धाम, शिवाला भवन में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया, सामुहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ माo विधायक अमर सिंह खटीक एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में 45 जोड़ो का विवाह विधिविधान पूर्वक कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार चक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज, खण्ड विकास अधिकारी शमसाबाद उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के सम्बंध विस्तार से बताया गया। इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले लोग आवेदन कर सकते हैं, योजना के अंतर्गत 35000 रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं, 10000 रुपये सामान दिया जाता है तथा 6000 रुपये व्यवस्था में व्यय किया जाता है, लाभार्थियों को कुल 51000 रुपये का लाभ मिलता है।

साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि जो भी लोग पात्रता की श्रेणी में आते हैं योजनान्तर्गत आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना के सम्बंध में अधिक से अधिक लोगों को बताएं जिससे पात्र व्यक्ति योजना का लाभ ले सकें।

फर्रुखाबाद : खुदरा व्यापारियों व दुकानदारों के समर्थन में आया समाजवादी व्यापार सभा

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में चार लोग गिरफ्तार । Farrukhabad News

आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची नाजायज शराब के खिलाफ निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज आबकारी निरीक्षकों ने अपने स्टाफ के साथ छापामारी कर सघन तलाशी के अंतर्गत चार लोगों को पांच 5 लीटर के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।

जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद के निर्देशन बनेतृत्व में आए दिन अवैध कच्ची नाजायज शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन पर आबकारी निरीक्षक शहर नीरज तिवारी कायमगंज आबकारी निरीक्षक राजेश चौबे निमाई आपकारी स्टाफ के साथ फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामलीला गड्ढा में दबिश देकर संदिग्ध घरोबा स्थलों की तलाशी ली गई जहां से चार लोगों को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिनके नाम रवि सक्सेना पुत्र प्रेमचंद निवासी लिंजी गंज 5 लीटर पवन कुमार पुत्र मंगली रामलीला गद्दा 5 लीटर राजीव पुत्र रामकिशोर रामलीला गड्ढा 5 लीटर ढपली पुत्र निर्मल कुमार रामलीला गड्ढा कोतवाली फर्रुखाबाद 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इससे पूर्व प्रातः काल बरेली फर्रुखाबाद हाईवे पर अवैध शराब की तलाश में रोड वाहन चेकिंग की गई । जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया है कि अवैध मदिरा की समाप्ति तक प्रवर्तन कार्रवाई जारी रहेगी।

फर्रुखाबाद: कालेज मैदान में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लगेगा दीपावली मेला

युवक व तीन महिलाएं गायब । Farrukhabad News

थाना मऊदरवाजा के ग्राम महलई निवासी राम लडैते का 19 वर्षीय पुत्र मनोज गायब हो गया है। मनोज 22 अक्टूबर को सुबह 10 बजे यह कहकर घर से गया था कि मैं फर्रुखाबाद बैंक ऑफ इंडिया जा रहा हूं। मनोज का कोई पता न चलने पर पिता ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बिर्राबाग निवासी कमलेश शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी मिथलेश गायब हो गई हैं। मिथिलेश 23 अक्टूबर को सुबह 4 बजे बिना बताए घर से चली गई। ग्राम नरायनपुर निवासी मुकेश दुबे की पत्नी आशा 15 अक्टूबर को बाजार जाने के बाद से गायब हैं। मोहल्ला कछियाना निवासी नन्हेपाल की पत्नी गुड़िया 21 अक्टूबर को सुबह सुबह 7 बजे घर से चली गई। सभी घटनाओं की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।

About The Author