Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रूखाबाद: समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने दीपावली पर मिठाई समेत सरसों का तेल किया वितरित

समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने अपने सहयोगी भ ई एन मिश्रा राहुल जैन के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने पिता स्वर्गीय सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में काशीराम कॉलोनी है हैबतपुर गढ़िया आस-पास के गांव के पंद्रह सौ गरीब हिंदू मुस्लिम लोगों के साथ दिवाली मना करा मिष्ठान दीया बाती एवं सरसों का तेल बखुशियां बाटी साथी मोहन अग्रवाल ने बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें आशीर्वाद लिया बुजर्ग महिलाओं पुरुषों ने उनके हाथों से दीपावली पर विस्ता नाथ पाकर खुशी से नहीं समाई और उन्होंने उन्हें दुआएं दी

मोहन अग्रवाल ने कहा गरीब लोगों की सहायता करना मेरा मानवीय अधिकार है तथा इन के सात दिवाली का त्यौहार मनाने का अवसर प्राप्त हुआ जो कि मैं अपनी जुबान से बयां नहीं कर सकता हूं मैंने अपने परिवार के बाद हिंदू मुस्लिमों के साथ दिवाली का त्यौहार मना कर अपने को धन्य बनाया है इस मौके मोहन अग्रवाल ने बताया है कि यह प्रेरणा मेरा पिताजी स्वर्गीय सुरेश चंद अग्रवाल से मिली थी उनके सामने ही मैंने 200 लोगों को 2006 में एक 1 किलो मिठाई वितरण की थी तब से 15 साल से निरंतर दीपावली पर यह कार्यक्रम कर लोगों को मिठाई व अन्य सामग्री वितरण की जाती है

उन्होंने बताया की समय-समय पर जैसे गर्मियों में पानी के स्टाल लगवाना एवं सर्दियों में कपड़े वितरण करना चाय वितरण करना त था कोरोना काल में लोगों को आटा चावल दाल सरसों का तेल सब्जी आलू आज का नित्य प्रति वितरण किया गया गरीबों की सहायता करना अनेकों पूजा करने के समान है मुझे इसमें बड़ी खुशी प्राप्त होती है इस मौके पर राहुल जैन भई नमिश्रा अनुराग अग्रवाल आदि मौजूद रहे

About The Author