Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Farrukhabad News In One Click: एक क्लिक में पढ़ें फर्रुखाबाद की बड़ी खबर

मैं जनता के लिए 24 घंटे तैयार रहा – सदर विधायक

मैं जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहा और लोगों की शिकायतें समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। साथ ही मैंने अपने कार्यकाल में एक रिंग रोड बा अंडर ग्राउंड विद्युत लाइट का कार्य नहीं करा पाया जबकि उसका प्रस्ताव पास हो कर डीपी आर बन चुकी है यह बात सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने अपने निवास स्थान पर एक प्रेस वार्ता के दौरान दी ।

उन्होंने बताया है कि मैंने 300 हैंड पेप लगवाए एवं के 150 स्वीकृत है तथा 7 ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल की स्थापना की कोरोना के बचाव के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपया की धनराज सीएमओ को दी एवं 89 सड़कों का निर्माण तथा महापुरुषों के नाम पर स्मृति द्वार निर्माणाधीन है गुड़गांव देवी मंदिर में सभी श्रद्धालुओं के लिए 100 * 30 फीट का एक भव्य कथा स्थल निर्माणाधीन है सहित अनेकों योजनाएं अपने स्तर से वह अपनी विधायक निधि से कराए जाने की जानकारी दी

द्विवेदी ने बताया है मैंने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जो कि मेरे दामन पर कोई दाग लगे एवं हमारे स्वर्गीय माता पिता की छवि धूमिल हो आगे अगर मौका मिला तो जनपद का भरपूर विकास क राऊंगा।

फर्रुखाबाद के लोग विकाश के लिए तरस रहे- मोहन अग्रवाल

 

जनपद के लोग विकास के लिए तरस रहे हैं मगर जनप्रतिनिधि लोगों की परवाह करे बगैर चैन के नींद मैं सो रहे हैं लगभग साडे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी फर्रुखाबाद में गंगा होने के बावजूद भी ना तो गंगा एक्सप्रेस बे निकला नाही नगर निगम बना ना ही गरीबों के लिए कोई उद्योग लगाया गया जिससे जनपद का जनमानस में आक्रोश व्याप्त है मैंने गंगा एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर जन आक्रोश यात्रा निकाली थी मगर कुछ नहीं हुआ अभी भी समय है कि जनप्रतिनिधि जाग जाएं और फर्रुखाबाद के विकास के लिए लोकसभा विधानसभा में बुद्धा उठाकर जनपद का विकास कराएं नहीं तो जनपदीय को जगाने के लिए उनके दरवाजों पर दो दो दिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

यह बात फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने अपने निवास स्थान पर एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी इस मौके पर भजन मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जनपद का विकास ना होने पर दुख व्यक्त किया।

दीपावली का द्विज पूजन चित्रगुप्त सभा भवन पक्कापुल स्थित मंदिर में संपन्न

कायस्थ सोसाइटी द्वारा दीपावली का द्वयद्वयप जीत हासिल करने के लिए पुत्तवप में मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया था। । एल राय सक्सेना , विकास सक्सेना और आलोक सक्स ने प्रसाद और रोदित सक्सेना ने हर, ल में वेद सक्सेसना , दीप सकेसना , पंकज , रघुनाथ बिहारी , अशोक , गोपेश , रोहित , अनिल, अंकित , रविशंकर प्रदु, , अमित , डॉक्टर पी न सक्सेना , डॉक्टर आखूर सकेसना ,घनश्याम सक्सेसना, दिलीप और के सक्सेसना आदि

 

About The Author