Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: छठ पूजा पर मिली डायलिसिस यूनिट एवं दो आक्सीजन प्लाण्ट की सौगात

छठ पूजा के पावन पर्व पर जनपद को मिली डायलिसिस यूनिट ”डी सी डी सी किडनी केयर” एवं दो आक्सीजन प्लाण्ट की सौगात। प्रभारी मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा जी ने डायलिसिस यूनिट एवं आक्सीजन प्लाण्ट मोहम्मदाबाद/बरौन का किया लोकार्पण।

पहले जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए कानपुर,बरेली,आगरा एवं लखनऊ जाना पड़ता था, डायलिसिस यूनिट के शुभारम्भ हो जाने से अब जनपद में ही मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रदान होगी। आस—पास के जनपद के मरीजों को भी मिलेगा लाभ।

डायलिसिस के दौरान सभी दवायें, डायलिसिस, भोजन एवं अन्य समस्त सामग्री जो इस उपचार में व्यय की जायेगी, मरीज के लिए नि:शुल्क है। डायलि​सिस का समस्त खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी, तथा रक्त की उपलब्धता इस चिकित्सालय के रक्तकोष विभाग द्वारा दी जायेगी।

डायलिसिस यूनिट एवं आक्सीजन प्लाण्ट के शुभारम्भ पर मा0 विधायक सदर/भोजपुर ने जनपद को डायलिसिस यूनिट की सौगात देेने पर मा0 मुख्यमंत्री, मा0 प्रभारी मंत्री जी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About The Author