Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में होगा मनोरंजन जगत की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा

अयोध्या में ”अवाम का सिनेमा” के बैनर तले आयोजित होने वाले 15वें अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आगामी 27-28 नवंबर के आजादी के हीरक वर्ष आयोजन का गवाह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का अशफाक-बिस्मिल सभागार बनेगा। इस आयोजन में सिनेमा और साहित्य जगत की हस्तियों के साथ ही फिल्मों का दो दिवसीय मेला इस बार सितारों से भी सजा नजर आएगा। दो दिवसीय अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह 27 नवंबर को 11 बजे दिन में शुरू होगा। अयोध्या की धरती पर इस वैश्विक आयोजन की चकाचौंध के साथ ही सिनेमा के सरोकारों से भी लोग अभिभूत नजर आएंगे।

अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में देश-विदेश की दिग्गज सिनेमा और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हैं। जिसमें अज़रबैजान निवासी चर्चित फिल्म पुरस्कार विजेता लेखक, निर्माता, निर्देशक जलालुद्दीन गसीमोव। अल्बानिया निवासी फ़िल्म निर्देशक, लेखक, व्याख्याता वलमीर टेरटिनि। अभिनेत्री, मॉडल मान्या पाठक और चेयरमैन, फेस्टिवल ज्यूरी एवं निर्देशक प्रोफेसर डॉ. मोहन दास हैं। अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में इस वर्ष चर्चित फिल्म अभिनेता शक्ति कुमार मिश्रा, फिल्म लेखक-निर्देशक अभिषेक भानु, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज लेखिका आर्यावर्ती सरोज ”आर्या”, फिल्म लेखक-निर्देशक डॉ. आलोक सोनी, रूद्राक्ष मैन डॉ. रिपुदमन सिंह, नेशनल प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सौरभ आर्य, फिल्म निर्देशक टाइगर यादव, फिल्म अभिनेता-पत्रकार उपेंद्र पांडेय, फिल्म अभिनेता आर के यादव, लैटिन अमेरिका एक्सपर्ट हरेन्द्र राणा, वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप इटली विजेता कुणाल कुमार, फिल्म अभिनेता कमल यादव, आईईआरएफ अबू धाबी के निदेशक विवेक तिवारी, अयोध्या फिल्म फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास आदि की भी मौजूदगी रहेगी।

आयोजन में कई चर्चित चेहरों के बीच साहित्य और सिनेमा का मेल दो दिनों तक अयोध्या को विश्व पटल पर लंबे समय तक यादगार तोहफा दे जाएगा। इसके लिए ज्यूरी मंडल की ओर से प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के चयन के बाद उनको विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करने की प्रक्रिया जारी है। आईटीआई में आयोजित होने वाला यह सिनेमा का समारोह अपने आप में इसलिए भी अनोखा है कि इस वर्ष चौरी चौरा जनविद्रोह शताब्दी वर्ष और आजादी का हीरक वर्ष चल रहा है लिहाजा बन रही फीचर फिल्म ‘1922 प्रतिकार चौरा चौरा’ का कुछ अंश समारोह में विशेष रूप से दिखाया जाएगा।

गौरतलब है कि 15वें अयोध्या फिल्म की शुरूआत अवाम का सिनेमा द्वारा 2009 में बनाई गई पद्मश्री मोहम्मद शरीफ पर दस्तावेजी फिल्म से होगी। सूबे के सबसे पुराने फिल्म समारोह को भव्यता देते हुए सिनेमा जगत के चर्चित चेहरों को शामिल करते हुए इसका सरोकारी स्वरूप भी बरकरार रखने की कोशिश की जा रही है। वहीं आयोजन के दौरान फिल्मों के अलावा सांस्कृतिक समारोह आयोजन की भव्यता को चार चांद लगाएंगे।

About The Author