Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक

फर्रुखाबाद : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना ने बताया कि विगत दो माह पूर्व उक्त योजना की प्रगति काफी अच्छी थी परन्तु दो माह से योजना की प्रगति खराब हुई है । इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीसीपीएम,डीपीएम,बीसीपीएम एवं बीपीएम को प्रतिदिन समीक्षा कर उक्त योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में निर्धारित राजस्व ग्रामों में प्रतिदिन बीएलई पूर्वान्ह 09:00 बजे से 01:00 बजे तक बैठककर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार संबंधित आशा आयुष्मान के लाभार्थियों को कार्ड बनवाने हेतु बीएलई के केन्द्र तक पहुॅचाने में अपना पूर्ण सहयोग करना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उक्त योजना में आगामी सप्ताह तक प्रगति नहीं देखी गई तो सभी संबंधित के विरूद्ध कठोर/गम्भीर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में बताया ​गया कि आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लगाए गए बीएलई रामानन्द वर्मा रजीपुर एवं कौशल कटियार बीएलई जहानगंज द्वारा कार्ड बनाने में कतई रूचि नहीं ली गई है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को ब्लेकलिस्ट करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना एवं संबंधित कर्मचारी व आशा बहुएं उपस्थित रही।

About The Author