Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

TET परीक्षार्थी की घटना को सरकार तत्काल संज्ञान में ले, और परिजनों को मुआवजा दे- महेंद्र कटियार

फर्रुखाबाद- प्रदेश में आयोजित हुई टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा कार्यक्रम निरस्त होने से प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश है, फतेहगढ़ निवासी रजनेश पाल नामक युवक टीईटी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए हरदोई से फर्रुखाबाद आ रहा था। थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में युवक रजनेश पाल का शव सड़क किनारे मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला महासचिव मन्दीप यादव एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मृतक रजनीश पाल के परिजनों से उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। टीईटी परीक्षार्थी के साथ हुई दुखद घटना पर शासन व जिला प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान न लिए जाना घोर संवेदनहीनता है।

इस अवसर पर जिला महासचिव ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के साथ छलावा कर रही है, दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात करने वाली सरकार में युवा दर-दर भटक रहा है, दूर-दूर रोजगार नहीं है सरकार की नीयत और नीति दोनों खराब है। चंदाजीविओ को नहीं पता कि, बेरोजगारी का दर्द क्या होता है।वरिष्ठ नेता महेंद्र कटियार ने कहा कि, सरकार टीईटी परीक्षार्थी की घटना को तत्काल संज्ञान में ले,और परिजनों को  समुचित मुआवजा दे।

इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष शशांक सक्सेना, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजनसभा विवेक यादव, बृजेश पाल, हरिओम दयाल, बेचेलाल यादव, अरविंद यादव, मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी, गौरव यादव, विजय अनुरागी, गौरव तिवारी, अजय त्यागी, तरुण सक्सेना, आशुतोष दीक्षित, रजत यादव, आलोक गंगवार, अमित पाल, सत्येंद्र पाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author