Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

मुखिया की दोहरी नीति के चलते नहीं हो पा रहा गुड़गांव देवी मंदिर तक फुटपाथ का निर्माण- जितेंद्र अग्रवाल

नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के मुखिया की दोहरी नीति के चलते गुड़गांव देवी मंदिर तक फुटपाथ का निर्माण नहीं हो पा रहा है जबकि पालिका अध्यक्षा के पति द्वारा फुटपाथ की मांग करने वाले जितेंद्र अग्रवाल ब सैकड़ों भक्तजनों को यह कहे कर टर काया जा रहा है कि हमारे नगर पालिका क्षेत्र में यह नहीं है जबकि ठंडी सड़क की फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग से फुटपाथ बनवाई जा रही।

वही काशीराम कॉलोनी हैबतपुर गढ़िया को जाने वाला रास्ता जोकि नगला वजीर होकर जाती है उसका भी निर्माण नगर पालिका द्वारा इंटरलॉकिंग से बनवाया गया जबकि गुड़गांव देवी मंदिर के आगे अमर रेस्टोरेंट के पास नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का सीमा बोर्ड 2005 का पालिका का क्षेत्र गुना देवी मंदिर होना दर्शा रहा है।

जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कि कई बार मैंने मनोज अग्रवाल से गुड़गांव देवी मंदिर फुटपाथ बनाने के लिए कहा तो उन्होंने पालिका क्षेत्र ना होने की बात कहकर हमें चलता किया फिर मैंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर गुड़गांव देवी मंदिर तक भक्त जनों की सुविधा हेतु लगभग 55 फुट लंबी 25 फुट चौड़ी फुटपाथ बनाए जाने की मांग की मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जिस पर जिला पंचायत के जेल ने जब सर्वे किया तो उन्होंने वहां पर मंदिर के आगे तक अमर रेस्टोरेंट के पास पालिका का सीमा बोर्ड देखकर हाथ खड़े कर लिए और ताकि जब बोर्ड लगा हुआ है नगरपालिका का तो यह सीमा नगर पालिका क्षेत्रकी है इस पर जिला पंचायत निर्माण नहीं करा सकती है जब पालिका द्वारा पीडब्ल्यूडी के ठंडी सड़क एवं विकास खंड अमरपुर के गांव में निर्माण करा सकती है तो गुरु गांवदेवी मंदिर तक फुटपाथ क्यों नहीं बना सकती है मंदिर तक फुटपाथ नबनाए जाने को लेकर सर से नित्य प्रति सुबह शाम मां के दर्शन करने आने वाले भक्तों में पालिका अध्यक्ष के प्रति काफी आक्रोश है।

About The Author