Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल किया गया वितरण

विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर निशुल्क करते  कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन राजकीय संकेत मूक बधिर विद्यालय, फतेहगढ़ में किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेंद्र सिंह राठौर माननीय विधायक भोजपुर एवं मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों को एथलीट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों खेल किट/ट्रैक सूट वितरण कर सम्मानित किया गया तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरणों का वितरण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कार्यक्रम में  सम्बोधित कर बताया गया कि दिव्यांगजनों में विशेष प्रतिभा होती है अगर समाज में दिव्यांगजनों को बढ़ावा मिले तो वह बहुत आगे बढ़ सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजेश कुमार बघेल, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने केंद्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया तथा राजकीय संकेत मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को दिये जा रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण के बारे में बताया गया, जिससे बच्चे स्वावलंबी बन सकें।

विधायक जी द्वारा कार्यक्रम में बताया गया जिन दिव्यांगजनों को 3 वर्ष से कोई भी सहायक उपकरण का लाभ नहीं मिला है, वह सहायक उपकरण का लाभ ले सकते हैं तथा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिव्यांग लड़का होने पर 15 हजार का लाभ, दिव्यांग लडक़ी होने पर 20 हजार का लाभ एवं दोनों दिव्यांग होने पर 35 हजार रुपए का लाभ दिया जाता हैं।

About The Author