Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अफसरों की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों की नाराजगी विकास कार्यों का सांसद-विधायकों से कराये लोकार्पण


क्षेत्र पंचायत को मनरेगा योजना के तहत कार्य कराने का मिले मौकाअफसर-जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई ‘दिशा’ की बैठक
सीतापुर (स्पष्ट आवाज़)। सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। कतिपय अफसरों की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। पूरे हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण सांसद-विधायक व क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुखों से कराये जाने की मांग मिश्रिख सांसद ने रखी। कारागार राज्यमंत्री ने मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायतों को कार्य करने का मौका दिए जाने की बात कही। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठा। महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या ने क्षेत्रीय जेई पर गंभीर आरोप लगाये। बेहटा प्रमुख प्रतिनिधि नीरज वर्मा ने मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों के संबंध में प्रदेश के 29 जनपदों की भांति सीतापुर में भी गांव से गांव जोड़ने का कार्य क्षेत्र पंचायत से कराने पर जोर दिया। सांसद राजेश वर्मा ने बिजली विभाग के अफसरों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जर्जर तार बदलने में लापरवाही हो रही है, जहाँ आवश्यकता होती है, वहाँ तार नहीं बदले जाते और अनावश्यक स्थानों पर तार बदल रहें है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति ठीक नहीं है। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति में तेजी लायी जाए। समय से कार्य पूरा कर उनका लोकार्पण व उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाए। जल शक्ति मिशन के तहत पानी की टंकियां बन चुकी है पर उनका उद्घाटन नहीं कराया गया। सांसद ने निर्देश दिये कि गांव की साफ-सफाई, नाली निर्माण, मार्ग आदि व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये, ताकि गाँव वालों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुये क्षेत्र पंचायत के माध्यम से भी मनरेगा के कार्य कराये जायें तथा यदि कहीं अनियमितता पायी जाये तो कड़ी कार्यवाही की जाये, जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उन कार्यों में प्रगति लायी जाये। उन्होंने निर्माणाधीन गौशालाओं को जल्द ही पूर्ण कराया जाए। कौशल विकास मिशन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। ताकि लोगों को प्रशिक्षित कर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त कराये जा सकें। जो भी सड़कें बनायी जाए उन्हें अधूरा न छोड़ा जाए, सड़क से संबंधित जो भी शिकायतें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होती हैं उनको दूर किया जाये तथा सड़क बनाने में प्रयोग होने वाली अच्छी सामग्री का ही प्रयोग किया जाए। पेंशन योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जाए। सांसद ने कहा कि विद्युत के जर्जर तारों को बदलने का कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाए। सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति एवं अन्य व्यवस्थाएं शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रामा सेंटर में उपलब्ध सेवाओं की सूची प्रदर्शित की जाये। प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण की समीक्षा करते हुये कहा कि पात्रों को ही आवास दिये जायें तथा जो भी पात्र व्यक्ति आवास पाने योग्य है उनके नाम सूची से न हटाया जाए। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि आज की बैठक में जो भी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं उनका पालन पूर्ण निष्ठा एवं गम्भीरता के साथ किया जाये, किसी प्रकार की लापरवाही कार्यों में न की जाये। बैठक की सह अध्यक्षता करते हुये सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने निर्देश दिये कि मिश्रिख क्षेत्र में पर्यटन विकास एवं अन्य विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की सूची उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित करते हुये उनके माध्यम से संज्ञान मे लाये गये व्यापक जनहित के विषयों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। धान खरीद की पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसानों की सुविधा के दृष्टिगत क्रय केन्द्र स्थापित कराने तथा उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सभी आये हुये जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते कहा कि माननीयों ने जो भी निर्देश दिये हैं उनका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक के दौरान नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, बिसवां विधायक निर्मल वर्मा, सिधौली विधायक मनीष रावत, एमएलसी पवन सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बृजमोहन शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नितिश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, जिला समन्वय एवं निगरानी समिति के नामित सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author