Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

तिहार में कार्य का फर्जी जीओ टैग कर हड़पे 43 हजार जनवरी 23 में जिस कार्य का भुगतान हुआ, वहां मौके पर निकलना दूभर

ग्रामीण व ब्लाक रिपोर्ट बता रही कि रास्ते पर निकलना अत्यन्त परेशानी

इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर (स्पष्ट आवाज़)। ऐलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिहार में प्रमोद के मकान से भुइंहारे बाबा स्थान तक वर्ष 2022-23 में कागज पर खड़ंजा निर्माण दर्शाकर जनवरी 2023 में पांचवा राज्य वित्त से भुगतान हो गया। मार्ग पर निकलना जोखिम भरा है। ग्रामीण प्रमोद अवस्थी के सहन भाग से होकर लोग निकल रहे हैं। ग्रामीण की शिकायत पर अवर अभियन्ता ने अपनी जांच में भी उक्त मार्ग पर निकलना अत्यन्त परेशानी भरा दर्शाया है। जबकि ग्राम पंचायत ने जीओ टैग कर धूमिल फोटो ग्राफ अपलोड कर कार्य दर्शाया है। अब सवाल यह है कि ई-ग्राम स्वराज पर अपलोड उक्त फोटो कहां की है। अवगत हो कि ऐलिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिहार में विकास के नाम पर यूं तो दिल खोल कर शासकीय धनराशि व्यय की गयी है। कार्य में लापरवाही के चलते जिम्मेदार अधिकारियों ने सचिव को निलम्बित करने के बजाय हरगांव ब्लॉक स्थानान्तरित कर दिया। उनके कार्यकाल में व्यय शासकीय धनराशि के व्यपहरण की परत दर परत खुल रही है। वर्ष 2022-23 की कार्ययोजनानुसार तिहार में प्रमोद कुमार के मकान से भुइंहारे बाबा स्थान तक खड़ंजा कार्य दर्शाकर मु.धन. 96 हजार रुपये का स्टीमेट स्वीकृति कराया। उक्त मार्ग पर खड़ंजा बिछाना दर्शाकर 16 जनवरी 2023 को 5वां एसएफसी 2022-23 पी-33 यादव ट्रेडर्स व अन्य को मु.धन. 43 हजार 461 रुपये भुगतान कर दिया। ग्रामीण प्रवेश मिश्रा ने दिक्कत से निजात पाने के लिये शिकायत आइजीआरएस संख्या 40015423049166 दर्ज करायी। उक्त शिकायत की जांच हेतु अवर अभियन्ता ग्रा.अभि. विभाग देवशरण प्रसाद को मिली। उन्होंनेे मौका जांच कर 21 अगस्त 2023 को आख्या खंड विकास अधिकारी ऐलिया को सौंपी। देवशरण प्रसाद ने अपनी आख्या में स्पष्ट लिखा कि उक्त मार्ग पर सांसद निधि से इंटरलॉकिंग बजरंग बली मंदिर से भुइंहारे बाबा स्थान तक स्वीकृत हुई थी। जो 100 मीटर छूट गयी, जिसकी नाली बनी थी। जिसका पानी रास्ते पर भर रहा है। लोगों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी को अपने कार्यालय पत्रांक 8166 दिनांक 28 अगस्त 2023 प्रेषित कर समस्या से अवगत कराते हुये शिकायत निस्तारण कर दिया था। तिहार में शासकीय धनराशि दुरूपयोग पर बीडीओ ऐलिया प्रतीक कुमार बार बार सम्पूर्ण जांच करवाने की बात कहकर मामला दबाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण प्रमोद कुमार अवस्थी, प्रवेश मिश्रा, पीयूष अवस्थी, प्रदीप, जगदीश, रामलोटन मिश्रा आदि ने मामले में हुये फर्जी भुगतान की जांच कराकर दोषियों पर विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

About The Author