Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

एसएमजीआई का बी.बी.ए. का रहा शानदार परिणाम

इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स इटावा के अन्तर्गत संचालित विवेकानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी (संबद्व सी.एस.जे.एम.यू.,कानपुर) में अध्ययनरत् बी.बी.ए. के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार परीक्षा परिणाम से अपनी श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के डायरेक्टर डा.उमा शंकर शर्मा एवं प्राचार्य ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही सीएसजेएमयू कानपुर द्वारा घोषित बी.बी.ए. के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत-प्रतिशत रहा है। बी.बी.ए. के द्वितीय सेमेस्टर में अंतरा राजावत ने 78.58 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सुमित कुमार यादव ने 74.70 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय,आकर्ष पाल एवं अगम स्वामीवाल ने 73.52 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रुप से तृतीय, श्रद्वा यादव ने 73.29 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं भूमिका सिंह ने 72.82 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है। इसी क्रम में बी.बी.ए. के चतुर्थ सेमेस्टर में निहारिका सक्सेना ने 78 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, दीपाली शुक्ला ने 74.23 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, मुस्कान यादव ने 73.52 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, निपुन वर्मा ने 71.88 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं एंजिल मिश्रा ने 71.52 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है। सर मदनलाल ग्रुप के चेयरमैन डा.विवेक यादव ने संस्थान के छात्रों के इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा.उमाशंकर शर्मा एवं इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About The Author