Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

गोरखपुर (स्पष्ट आवाज)। पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन में निरन्तर निखार आ रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा), इज्जतनगर मण्डल के तत्त्वावधान में हल्द्वानी, नैनीताल में आयोजित 16वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष एवं महिला हैण्डबॉल चैम्पियनशिप-2023 के समापन दिवस 14 अक्टूबर को पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर रेलवे को कड़े मुकाबले में 33-29 से परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। ज्ञातव्य है कि महिला वर्ग में भी पूर्वोत्तर रेलवे ने चैम्पियनशिप जीत ली है। पूर्वोत्तर रेलवे के पुरुष एवं महिला हैण्डबॉल टीम ने पूरे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में उत्तर रेलवे उपजेता एवं तृतीय स्थान पर पश्चिम रेलवे की टीम रही। इसी प्रकार, महिला वर्ग में उत्तर रेलवे उपजेता एवं तृतीय स्थान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने विजेता एवं उपजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) विवेक गुप्ता, महासचिव/नरसा पंकज कुमार सिंह, मण्डल क्रीड़ा अधिकारी शिखर दयाल, मण्डल क्रीड़ा सचिव गीता अरोरा शर्मा, मण्डलीय वरिष्ठ रेल अधिकारी, खिलाडिय़ों सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे। हैण्डबॉल टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष एस.सी. श्रीवास्तव, महासचिव पंकज कुमार सिंह, हैण्डबॉल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं हैण्डबॉल कोच अरविन्द कुमार यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दी। हैण्डबॉल टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य खिलाडिय़ों के लिये काफी प्रेरणादायी है।

About The Author