Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

देश के 75 स्थानों पर दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरणों का होगा वितरण

नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार मंगलवार को देश भर के आकांक्षी ब्लॉकों और विभिन्न स्थानों पर ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का उद्घाटन करेंगे। ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जो गतिशीलता और स्वतंत्रता के साथ जीवन को सशक्त बनाएंगे।
सोमवार को समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने जानकारी दी कि लाभार्थियों को 70 से ज्यादा आकांक्षी ब्लॉक्स व 5 अन्य जगहों पर सहायक उपकरणों का मुफ्त वितरण किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी। शिविरों में नए लाभार्थियों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्रालय ने बताया कि 16 हजार से अधिक शिविरों में 29 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को सहायक यंत्र और उपकरण वितरित किए गए। इसके साथ 6,793 से अधिक कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरियां की गईं।

About The Author