Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

भूकम्प से बचाव पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन

भूकम्प से बचाव पर नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा एक्सरसाइज का आयाेजन कर आपदा में घायल लोगों का रेस्क्यू करना एवं एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु भेजने का प्रदर्शन किया गया।

मुरादाबाद । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (गृह मंत्रालय) एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को भूकम्प से बचाव पर मॉक एक्सरसाइज का आयोजन हुआ। जनपद के चित्रगुप्त इंटर कालेज में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा एक्सरसाइज का आयाेजन कर आपदा में घायल लोगों का रेस्क्यू करना एवं एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु भेजने का प्रदर्शन किया गया।

चित्रगुप्त इंटर कालेज में छात्र छात्राओं ने इस दौरान भरपूर आनन्द का अनुभव किया। मॉक एक्सरसाइज का आयोजन अपर जिलाधिकारी (नगर) ज्योति सिंह एवं नागरिक सुरक्षा के सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार (वरिष्ठ वेतन) के निर्देशन में हुआ। इस दौरान प्रभारी डिवीज़नल वार्डन अशोक गुप्ता, तुषार अग्रवाल, योगेश सैनी, अखिल अग्रवाल उपस्थित रहे।

About The Author