Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

उप्र. एएनटीएफ ने तीन साल में जब्त किए 175 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ

 2024 में अब तक 98 करोड़ रुपए से ज्यादा के अवैध मादक पदार्थ बरामद

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री रोकने के लिए गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने विगत तीन वर्षों में अब तक 175 करोड़ रुपये से ज्यादा का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ हुए ओवरऑल एक्शन की बात करें तो चार वर्षों में अब तक 45 हजार किलो से अधिक का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया।

एएनटीएफ ने विगत तीन वर्ष में की गई कार्रवाई की बात करें तो कुल 187 अभियोग दर्ज करते हुए 469 की गिरफ्तारियां की हैं। वहीं, 20,384.91 किलो अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत 175 करोड़ 49 लाख 27 हजार 500 रुपये है।

नैमिषारण्य में नाभि गया का महत्व, पिंड दान करने से पितरों को मिलती है मुक्ति

वर्ष 2022 से लेकर 2024 में अब तक इन तीन वर्षों में एएनटीएफ ने 6.37 किलो मार्फिन, 33.44 किलो हेरोइन (स्मैक), 129.63 किलो चरस, 106.62 किलो अफीम, 9,380.14 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 10,725.26 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया है। यदि, इस वर्ष यानी 2024 में अब तक की गई कार्रवाई की बात करें तो कुल 91 अभियोग पंजीकृत करते हुए 190 गिरफ्तारियां हुईं। 1.78 किलो मार्फिन, 13.93 किलो हेरोइन (स्मैक), 23.85 किलो चरस, 61.88 किलो अफीम, 3414.98 किलो डोडा (पोस्ता तृण), 6467.01 किलो गांजा और 3.44 किलो मेफेड्रान जब्त किया है। कुल मिलाकर एएनटीएफ ने 9988.86 किलो मादक पदार्थ जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 98 करोड़, 49 लाख और 52 हजार रही।

नैमिषारण्य में नाभि गया का महत्व, पिंड दान करने से पितरों को मिलती है मुक्ति

 

About The Author