Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए सभी को समान रूप से वैक्सीन जरूरी: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए सभी को समान रूप से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस राह में महत्वपूर्ण चुनौतियां भी है। जी-20 की बैठक में अपने समकक्षों से मुखातिब होते हुए निर्मला सीतारमण ने वॉशिंगटन डीसी में यह बात कही।

निर्मला सीतारमण ने चौथी जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक के दौरान कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए समर्थन बनाए रखना, लचीलापन और उत्पादकता तथा संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा देना जरूरी है। सीतारमण ने इटली की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की सालाना बैठकों के मौके पर आयोजित एफएमसीबीजी की बैठक में कहा, ‘ये बातें हमारे नीतिगत लक्ष्यों में शामिल होनी चाहिए।’

इस बैठक के दौरान जी-20 देशों ने वित्तीय स्थिरता और दीर्घकालिक राजकोषीय स्थिरता को बनाए रखने के साथ समर्थन उपायों को वक्त से पहले वापस लेने से बचने पर अपनी सहमति व्यक्त की। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सफल परिणामों की दिशा में चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन और पेरिस समझौते के सिद्धांतों की अहम भूमिका होगी।

About The Author