Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘मैदान’  की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह फिल्म अगले साल 3 जून को रिलीज होगी। इसकी घोषणा मेकर्स ने गुरुवार को की। बता दें कि फुटबॉल पर आधारित फिल्म ‘मैदान’ इसी साल 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिन्होंने 1950 से 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय राष्ट्रीय टीम को कोचिंग और प्रबंधन किया। माना जाता है कि इन्होंने आधुनिक भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल दिया था।

फिल्म मैदान भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम वर्षों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसके निर्देशक अमित रविन्द्रनाथ शर्मा हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि मुख्य भूमिका में हैं। ‘मैदान’ भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का ही किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और प्रियामणि के अलावा गजराव राव और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं। स्पोर्ट्स पर आधारित ‘मैदान’ अजय देवगन की पहली फिल्म है।

इसके अलावा उनके पास वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ भी है। उनके इस नए शो से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। वो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे।

गौरतलब है कि सैयद अब्दुल रहीम साल 1950 से साल 1963 तक भारतीय फुटबॉल कोच और भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक थे। फिल्म में 1952-1962 का भारतीय फुटबाल का दौर दिखाया जाएगा, जिसे भारतीय फुटबाल का सुनहरा दौर कहा जाता है।अमित आर शर्मा निर्देशित इस फिल्म को जी स्टूडियो, बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता संयुक्त रूप से प्रोडयूस कर रहे हैं। फिल्म 3 जून , 2022 को रिलीज होगी।

About The Author