Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

तालिबान का समर्थन और आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 14 लोग गिरफ्तार

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में असम पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राज्य पुलिस मुख्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में इस मामले में की गयी गिरफ्तारी की जानकारी साझा की गयी है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मौलाना फजुल करीम (49, दरांग), अबू बक्कर सिद्दीकी उर्फ अफगा खान अविलेख (55, कामरूप (ग्रामीण), सैदुल हक (29, कामरूप (ग्रामीण), जावेद मजूमदार (कछार), मोज़िदुल इस्लाम (25, बरपेटा), फारुक हुसैन खान (31, बरपेटा), सैयद अहमद (27, धुबरी), अरमान हुसैन (25, धुबरी), नदीम अख्तर (23, हैलाकांदी), खंडकर नूर आलम (दक्षिण सालमारा), मौलाना यासीन खान (26, ग्वालपारा), मौलाना बशीरुद्दीन लस्कर (65, होजाई), मुजीब उद्दीन (करीमगंज) और मुर्तुजा हुसैन खान (करीमगंज) के रूप में की गयी है।

गौरतलब है कि असम पुलिस राज्य में नशे के कारोबार और अवैध पशु तस्करी के साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। ताकि समाज में किसी भी तरह का कोई विद्वेष पैदा न हो। तालिबानी मानसिकता को राज्य में फैलने से रोकने के लिए भी पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

About The Author