Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

चीन के सरकारी अखबार की गीदड़भभकी, कहा- युद्ध हुआ तो हारेगा भारत

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने गीदड़भभकी दी है। उसमें लिखा है कि अगर युद्ध होता है तो इसमें भारत की हार होगी। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि नई दिल्ली एक बात स्पष्ट रूप से समझ ले कि जिस तरीके से वह सीमा को हासिल करना चाहती है, उस तरीके से उसे वह नहीं मिलेगी। अगर युद्ध शुरू होता है तो निश्चित रूप से उसे हार का सामना करना पड़ेगा।

आगे अखबार कहता है- सीमा विवाद सुलझाने में चीन को दो बातों को सबसे ऊपर तरजीह देनी चाहिए। पहली, भारत चाहे कितनी भी परेशानी पैदा करे हमें अपने सिद्धांत से अलग नहीं हटना चाहिए यानी चीन का क्षेत्र सिर्फ चीन का है। दूसरी, सीमा के मामले में भारत अब भी ‘नींद में चल’ रहा है। हम उसके जागने का इंतजार कर सकते हैं।

गौरतलब है कि चीन और भारत के बीच 13वें दौर की बातचीत पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चूशुल-मोल्दो सीमा क्षेत्र में चीन की तरफ रविवार को हुई। 14वीं कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन और साउथ शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक चीफ मेजर जनरल लियु लिन की अगुआई में दोनों देशों के बीच करीब साढ़े आठ घंटे तक बातचीत हुई।

About The Author