Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

पाक रेलवे ने अपने स्टाफ को दी चेतावनी, कहा- नहीं लगवाया कोरोना टीका तो…

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने प्रकोप से डरा रखा है। ऐसे में बढ़ते मामलों से परेशान पाकिस्तान में रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। जहां पाक रेलवे ने अपने स्टाफ को वैक्सीन नहीं लगवाने पर सैलरी नहीं देने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान रेलवे ने चेताया है कि जो कर्मचारी 31 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उनकी सैलरी रोक ली जाएगी। इस संबंध में देश के रेल मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है।

पाकिस्तानी चैनल के माध्यम से बताया गया है कि पाकिस्तान रेलवे ने अगस्त की समय सीमा तक सभी कर्मचारियों के टीकाकरण के संबंध में सभी संभागीय मुख्यालयों को निर्देश भी जारी किए हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मंत्रालय उन कर्मचारियों के वेतन को रोक देगा, जो 31 अगस्त तक कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे।

इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने सभी केबिन क्रू को 31 जुलाई तक वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया था। बता दें कि पाकिस्तान में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,020,324 पहुंच गई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 7.53 पर बना हुआ है।

About The Author