Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

अफगानिस्तान पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री और ISI प्रमुख, तालिबान नेताओं से की वार्ता

अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार को अपदस्थ करने में तालिबान का खुलकर सहयोग करने वाले पाकिस्तान की भूमिका पूरे विश्व के सामने एक बार फिर से उजागर हो गई है। इस बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रमुख फैज हमीद काबुल पहुंचकर इसकी पुष्टि कर दी है कि वह विश्वव्यापी आतंकवाद को किस तरह से समर्थन और सहयोग कर रहा है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी आईएसआई प्रमुख हमीद ने अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के साथ वार्ता करने के लिए गुरुवार को काबुल पहुंचे। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह पहली अफगान यात्रा है। तालिबान प्रवक्ता अहमदुल्ला वासिक ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के आने की जानकारी दी।

वहीं, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के मुताबिक एक दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के साथ बातचीत की। साथ ही प्रतिनिधिमंडल की काबुल की अंतरिम सरकार के नेतृत्व और अन्य अफगान नेताओं से मुलाकात हुई। तालिबान सरकार से मुलाकात के बाद शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ बातचीत हुई है। इस बातचीत में प्रधानमंत्री भी थे और कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री मौजूद थे।

यह यात्रा मॉस्को में हाल में हुई चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और रूस के अधिकारियों की बैठक के बाद हो रही है। इसके अलावा, तेहरान में अगले सप्ताह होने वाली अफगानिस्तान और रूस के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले इस यात्रा को अहम माना जा रहा है।

About The Author