Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

ममता ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, केंद्र पर साधा निशाना

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांशकुड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और एक बार फिर केंद्र सरकार और डीवीसी (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) पर जमकर नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर इस तरह डीवीसी पानी छोड़कर लोगों को डुबोती रही, तो राज्य सरकार डीवीसी के साथ संबंध समाप्त कर देगी। उन्होंने इस मामले को लेकर बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित सड़कों पर उतरकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड से जल छोड़ा जा रहा है और इसके कारण बंगाल डूब रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और डीवीसी ड्रेजिंग क्यों नहीं कर रही? डीवीसी का पानी बंगाल को क्यों डुबोएगा, हम इसका जवाब चाहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के जिन जिलों में बाढ़ आई है, वह बारिश के पानी से नहीं, बल्कि डीवीसी द्वारा छोड़े गए पानी से हुई है और यह पूरी तरह से एक सोची-समझी साजिश है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पांशकुड़ा और हावड़ा के कई इलाके बुधवार तक सूखे थे, लेकिन डीवीसी द्वारा जल छोड़ने के कारण गुरुवार को बाढ़ की चपेट में आ गए।

About The Author