Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Weather changed in UP: बारिश से कई लोगों की मौत

Red Alert: लखनऊ समेत 30 जिलों में शनिवार को तेज हवा के साथ भारी बारिश 

  • कानपुर में भारत-बांग्लादेश का क्रिकेट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया
  • सुल्तानपुर के भदैया क्षेत्र में बीच बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई
  • सीतापुर में कच्ची दीवार गिरने से गवहिया गांव में 15 वर्षीय महताब की मौत
  • अयोध्या के तारुन में छप्पर गिरने से राम गणेश (35) ने दम तोड़ दिया
  • बेडकरनगर में बिजली गिरने से चार बहनें झुलस गईं
  • अवध में तीन की मौत वहीं फतेहपुर में एक बच्ची और युवक की मौत हो गई

लखनऊ। इस समय यूपी का मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है । जहां राजधानी गुरुवार से पानी ने कहर दिखाना शुरू किया तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में जैसे  महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में भी बरसात बन्द होने का नाम नहीं ले रहा । वहीं  मौसम विभाग ने  शनिवार को 30 जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बताते चले कि उत्तर प्रदेश में मानसून के यू टर्न लेने से पिछले चौबीस घंटे में पूर्वी, तराई और अवध के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई। कई  जिलों में हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई।

अयोध्या में शुक्रवार को  कई मोहल्लों के साथ सरकारी दफ्तरों में भी पानी भर गया।  अंबेडकरनगर में तिवारीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में पानी भर गया। वहीं अवध में तीन की मौत हो गई। सुल्तानपुर के भदैया क्षेत्र में बीच बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई।

सीतापुर में कच्ची दीवार गिरने से गवहिया गांव में 15 वर्षीय महताब की मौत हो गई। अयोध्या के तारुन में छप्पर गिरने से राम गणेश (35) ने दम तोड़ दिया। अंबेडकरनगर में बिजली गिरने से चार बहनें झुलस गईं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  फतेहपुर में एक बच्ची और युवक की मौत हो गई।

 मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नमी युक्त पूर्वा हवाएं भी चलेंगी। 29 सितंबर से मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं।

https://spashtawaz.com/regional/lucknow-news-threat-to-amd-of-transport-corporation/

About The Author