Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

याेगी एक मई को शुरु करेंगे ई पेंशन सेवा

UP News उत्तर प्रदेश सरकार सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के जरिये एक मई को अहम तोहफा देगी जिसके तहत पेंशन के हकदार किसी भी कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने के तीन दिन के भीतर ही पेंशन की राशि उसके बैंक खाते में जमा हो जायेगी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी एक मई को ई पेंशन पोर्टल की शुरूआत करेंगे। लखनऊ स्थित उप्र सरकार के सचिवालय ‘लोकभवन’ में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी मंडल आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को उनके जिले में सेवानिवृत्त हाेने वाले कम से कम 100 कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है।सरकार काा दावा है कि इस सेवा के शुरु होने से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन पाने की दिक्कत नहीं होगी। उप्र सरकार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को ई पेंशन सेवा के माध्यम से पेंशन संबंधी समस्याआें से मुक्ति मिल सकेगी।

About The Author