Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

3 crore rupees robbery case  : पूर्व भाजपा विधायक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  •  विला देने के नाम पर तीन करोड़ लेकर वापस न देने का आरोप
  • पूर्व भाजपा विधायक रामनरेश रावत, उनके भाई व सुधन रावत समेत परिवार के आठ लोगों को नामजद कराया है

नोएडा । प्रदेश में नहीं खत्म हो रहा fraud । यूपी के नोएडा में fraud का यह ममाल कुछ इस प्रकार से है बता दें कि  विला दिलाने के नाम पर तीन करोड़ रुपए की ठगी करने का एक मामला सेक्टर 24 के थाने में दर्ज कराया गया है। मामला एक अधिवक्ता ने दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने गढ़ के पूर्व भाजपा विधायक रामनरेश रावत, उनके भाई व सुधन रावत समेत परिवार के आठ लोगों को नामजद कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू करती है।

नोएडा के सेक्टर-35 निवासी अधिवक्ता मोहन पाल रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मांगे राम एंड संस के मामले में वर्ष 2015 में उनकी मुलाकात रियल एस्टेट कारोबारी की कंपनी के कर्मचारी अमित से हुई थी। अमित ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इसके बाद मोहन पाल की अमित और अन्य आरोपियों से गाजियाबाद में 1000 वर्गमीटर का विला खरीदने को लेकर बातचीत हुई थी। इसके लिए आरोपियों ने तीन करोड़ रुपये लिए। आरोप लगाया गया है कि रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।

मोहनपाल रावत का कहना है कि इस बीच पता चला कि जिस जमीन के लिए बातचीत हुई थी, वह नगर निगम की है। मोहनपाल ने डायरेक्टर पर पैसे लौटाने का दबाव बनाया तो उसने चेक दिया जो बाउंस हो गया। अधिवक्ता ने थाना सेक्टर-24 पुलिस ने रामनरेश रावत, सुधन रावत, विभा रावत, अंशुमान, देवेंद्र, हर्ष, पुष्पेंद्र, रेणुका, अमित और एमआर संस कंपनी के निदेशक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज मुकदमे में आराेपी रामनरेश रावत पूर्व भाजपा विधायक हैं। वहीं अन्य आराेपिताें में उनके परिवारीजन शामिल हैं।

Weather changed in UP: बारिश से कई लोगों की मौत

About The Author