Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

आयुष चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की शिष्टाचार भेंट

सिद्धार्थनगर(स्पष्ट आवाज)। जनपद के आयुष चिकित्सकों के संगठन जनरल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने अध्यक्ष डॉक्टर के पी पांडे की अगुवाई में जनपद में नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल से एक शिष्टाचार भेंट की और उन्हें जनपद आगमन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने  चिकित्सकों के इस संगठन का एक संक्षिप्त परिचय भी जिलाधिकारी को दिया और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में जनपद में विकास के नए द्वार खुलेंगे। इसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने नवागत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार बाजपेई से भी भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को फूलों का बुके पेश करते हुए जनपद आगमन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष केपी पांडे और सचिव डॉक्टर जावेद कमाल ने आयुष चिकित्सकों की समस्याओं से भी उन्हें संक्षिप्त में अवगत कराते हुए जनपद में कुछ अस्पतालों को बंद किए जाने पर उन पर पुनः विचार करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में अनियमितताएं हैं उनके विरुद्ध अवश्य कार्यवाही की जाए लेकिन जो चिकित्सक ओपीडी चलते हैं उन्हें ओपीडी चलाने की अनुमति दी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने इस बात पर आश्वासन दिलाया कि इस संबंध में जो भी होगा वह करेंगे और जिन डॉक्टरों की ओपीडी बंद है उन्हें पुनः खुलवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मौजूद मुख्य रूप से मरिया हॉस्पिटल के संचालक डॉ मेराज सिद्दीकी ने भी अपनी समस्या से अवगत कराया, जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा हम सभी लोग एक ही मैदान के हैं और हमें एक दूसरे का पूरा ख्याल रखना पड़ेगा।हम जल्दी ही इस पर विचार करके कोई निर्णय लेंगे। इस अवसर पर जीपीए के अध्यक्ष डॉ के पी पांडे के साथ सचिव डॉ जावेद कमाल, डॉ कमलेश मिश्रा, डॉ अहमद हुसैन, डॉ रफीउद्दीन,डॉ मेराज सिद्दीकी, डॉ हिफजुर्रहमान और डा सगीर मौजूद रहे।

About The Author