Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

कृषि कानून वापस लेने पर किसानों में खुशी की लहर, मनाया जश्न

कृषि कानून वापस लेने पर किसानों में खुशी की लहर

agri cultur low rituren farmer hapynes

केंद्र सरकार के कृषि कानून विल वापस लिए जाने की खबर पर किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के किसान संगठनों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए इसे अपनी जीत बताया है। इसके साथ ही आतीशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया।

नवाबगंज में भाकियू जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में पदाधिकारी एकत्रित हुए। ढोल-नगाड़ो के बीच आतीशबाजी चलाकर खुशी का इजहार किया। भाकियू ने कहा कि यह कृषि कानून काले कानून के समान थे। केंद्र सरकार ने देर से ही सही इन कानूनो को वापस लेकर किसानों की भावनाओं का सम्मान किया है। समय से इन कृषि कानूनों को वापस लेकर अच्छा कदम उठाया है।

जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शमसाबाद, कायमगंज, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, तहसील सदर के किसानों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना की है। किसानों ने कहा कि सुबह का भूला यदि शाम घर आजाये तो इसे भूला नहीं कहते।

About The Author