Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: प्रयागराज घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आयोजित प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत नगर के मुख्य मार्ग स्थित चौक बाजार में प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के फाफामऊ में घटित हुई घटना के संबंध में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा जी ने बताया कि योगी सरकार में वंचित शोषित समाज और गरीब तबके के खिलाफ दरिंदगी हाय हैवानियत और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है जिसका उदाहरण प्रयागराज घटना से देखने को मिलता है जबकि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में संविधान दिवस बचाने में नौटंकी कर रही थी तब समाज के अंतिम व्यक्ति को संविधान प्रदत्त सम्मान पूर्वक जीने के अधिकार का गला घोट ते हुए एक दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई।

दंपति सहित उसका एक मुंह क्वादिर बेटा और नाबालिग बेटी भी शामिल है बेटी की हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ यह घटना योगी सरकार प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का परिणाम है योगी सरकार का प्रशासन की लापरवाही का जीता जाता उदाहरण भाई राज गौरव पांडे ने भी अपने संबोधन में कहां की प्रदेश में इस समय गुंडाराज चल रहा है जिसमें एक जाति विशेष को छोड़कर सभी के ऊपर जुल्म ढाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि फाफामऊ की घटना में पीड़ित परिवार द्वारा 2 साल पहले एफ आई आर दर्ज कराई गई थी लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया सितंबर 2021 में इस परिवार को पीटा गया था।

हफ्ता बरगढ़ आने के बाद इस मामले में एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की 24 नवंबर को घटी घटना के पहले तक परिवार न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और बेरहमी से चारों लोगों की हत्या कर दी गई इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय की गुहार की तथा मृतक परिवार के आर्थिक सहायता हेतु मांग की कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनय मिश्रा जिला प्रभारी राघव यादव जिला महासचिव राज गौरव पांडे जिला कोषाध्यक्ष गौतम कश्यप जिला sc-st अध्यक्ष राजेंद्र जाटव विनोद कुमार कायमगंज विधानसभा से संभावित प्रत्याशी राजेंद्र जी जाटव अमृतपुर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी रामदास राजपूत सुखराम विनोद कुमार रामविलास साधु राम रोहित के वीरेंद्र देव नदीम शाह विक्रम शाक्य विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिनेंद्र पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author