Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने विकलांगों को ट्राई साइकिलें सहित विभिन्न उपकरण किया वितरण

यस यन साध ट्रस्ट के द्वारा डॉ रजनी सरीन के संयोजन में लगाए गए निशुल्क विकलांग कल्याण सहायता तीन दिवसीय विकलांग उपकरण वितरण का शुभारंभ जिलाधिकारी ने विकलांगों को ट्राई साइकिलें सहित विभिन्न उपकरण बा मेडिसिन किट वितरण कर किया। शहर के अनेक एपी डिग्री कॉलेज के सामने फैंसी ड्राइंग स्थित सेवा केंद्र पर यस यन साध ट्रस्ट के ट्रस्टी राकेश साध चमके स साध के द्वारा समाजसेवी डॉ रजनी सरीन के संयोजन में लगाए गए तीन दिवसीय निशुल्क विकलांग कल्याण सहायता शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने विकलांग जनों को ट्राई साइकिल वैशाखी व्हीलचेयर एवं मेडिसन किट देकर शिविर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर साधन्यूज़ के संपादक एवं ट्रस्ट के सहयोगी अमर साध के नेतृत्व में साध समाज के लोगों ने काउंटर पर बैठकर जहां विकलांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया वही उन्हें उपकरण वितरण करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विकलांग कल्याण शिविर में विकलांग जनों का सुबह से ही भीड़ लगना शुरू हो गया था जहां पर 9:00 से 2:00 तक लोकेशन होना था मगर देर शाम तक रजिस्ट्रेशन का कार्य चलता रहा वही जहां डॉक्टर रजनी सरीन ने विकलांग जनों को विभिन्न उपकरणों के साथ उन्हें मेडिसन किट दी भाई जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह एवं ट्रस्टी राकेश साध डॉ रजनी सरीन अमर साध आदि ने विकलांग जनों को विभिन्न उपकरण वितरित किए साथ ही विकलांग जनों को रजिस्ट्रेशन के समय उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए वाह उनके साथ आए परिजनों को सैनिटाइजर मास्क के साथ लंच पैकेट पानी की बोतल वितरित की गई।

राकेश साध ने बताया कि आज प्रथम दिन 230 विकलांग जनों का रजिस्ट्रेशन किया गया डॉक्टरों के परीक्षण के उपरांत 26 विकलांग जनों को ट्राई साइकिलें 25 लोगों को वैशाखी एवं 6 विकलांग जनों को व्हीलचेयर एवं 22 विकलांग जनों को कृत्रिम पैर एवं फुटवियर 28 विकलांगों को कैलीपर एवं छे लोगों को छड़ी तथा लंच पैकेट मेडिसन किट सैनिटाइजर मास्क आज वितरण किया गया अमर साध् ने पूरी व्यवस्था देखी।

इस मौके पर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा यह एक सराहनीय कार्य है जो विकलांगों के लिए विभिन्न तरह के उपकरण वितरित किए जा रहे हैं वहीं राकेश साधने बताया की जनपद के बेसहारा व गरीबों के लिए कई योजनाएं संचालित की जाएंगी शीघ्र ही जेनेरिक दवाइयों की दुकान खोली जाएगी क्योंकि मेडिकल स्टोर पर गरीब मरीजों को दवाइयां खरीदना मुश्किल होता है क्योंकि स्टोर पर दवाइयां काफी महंगी मिलती हैं। इस मौके पर डॉक्टर सुबोध वर्मा डॉ देवेश गुप्ता डॉ दीपांशु द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

About The Author