Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद:  पं. दीनदयाल जयंती पर फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद: नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज ब्लॉक कमालगंज के एस. डी.इंटर कॉलेज पहाला में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंडित दीनदयाल की जयंती के उपलक्ष्य में  फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया‌। जिसके अंतर्गत युवाओं ने जागरुक करने हेतु रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से युवाओं ने लोगों को समाज के प्रति जागरुक करते हुए समाजिक कार्यों में सहयोग करने पर जोर दिया। फिट इंडिया का संदेश देते हुए स्वस्थ्य रहने का संदेश किया।

युवाओं को खेल के प्रति जागरुक करते हुए बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता में रजीपुर की टीम ने विजेता एवं सुल्तानपुर की टीम में उपविजेता स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में स्वीप के समन्वयक श्री सुधीर कुशवाहा जी ने लोगों को मतदाता जागरूकता के लिए जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा अपने समाज में आगे बढ़ते हुए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें।समाज के विकास का निर्वाहन करते हुए युवा अपने-अपने गांव में लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करें।

समाज का विकास लोगों के द्वारा चुने हुए व्यक्ति पर ही निर्भर होता है। अतः सभी लोग अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान अवश्य करें एवं एक अच्छे व्यक्ति को चुनें। प्रधानाचार्य श्री घनश्याम सिंह जी ने कहा कि युवा यदि चाहे तो अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। युवा को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपनी अपना योगदान देना चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि युवाओं को एक अच्छे समाज का निर्माण करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें समय-समय पर उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रबंधक नरेंद्र सिंह,लेखाकार राकेश पाल,प्रशिक्षक रंजीत कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक मनजीत कुमार एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

About The Author