Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: रसीदपुर में 122 लोगों को लगा कोरोना से बचने के टीका

फर्रुखाबाद । जिले में इस समय संक्रामक बीमारियों ने अपना डेरा जमा रखा है | इनको रोकने के साथ साथ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य भी प्राप्त करना है| इसके लिए सीएचसी बरौन के अंतर्गत आने वाले गावं रसीदपुर में गुरुवार को लोगों को घर घर जाकर और उनको टीके के महत्व समझाकर 122 लोगों का टीकाकरण किया गया |

इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य टीम से मांग की अगर हम लोगों को कुछ होता है, तो क्या हमको देखने आयोगे इस पर सीएचसी बरौन की बीसीपीएम विनीता ने कहा कि ठीक है कल आपके यहाँ एक स्वास्थ्य शिविर लगा दिया जायेगा उसमें आप अपनी परेशानी को बताना |

इसी को देखते हुए बढपुर ब्लॉक के गाँव रसीदपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को दवा वितरित की गई | इस दौरान सीएचसी बरौन में कार्यरत डॉ आकाश बंसल ने 51 मरीजों को देखा और उनको दवा दी | जिनमे से 39 मरीज बुखार के मिले शेष अन्य बीमारी जैसे कमर दर्द, खुजली आदि से ग्रसित थे जिनको दवा दी गई |
डॉ बंसल ने कहा कि सभी लोगों की टाईफाईड मलेरिया और कोरोना की जाँच की गई जिसमें से कोई भी मरीज इन बीमारियों से ग्रसित नहीं मिला |
डॉ बंसल ने बताया कि लोगों के अन्दर अभी भी डर बैठा है कि टीका लगवाने से वो बीमार हो जायेंगे या हमें टीके की कोई जरुरत नहीं है यह गलत है सभी को टीका लगवाना चाहिए |
सीएचसी बरौन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश शर्मा ने कहा कि हमारे यहाँ लगभग 78 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और हमारा भरसक प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों के टीके लग जाएँ | अगर किसी गावं में कोई भी परेशानी आती है तो वहाँ पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को उचित दवा और सलाह दी जाएगी |
प्रधान प्रतिनिधि रोहित राठौर ने बताया कि कुछ लोगों के मन में डर बैठा है टीकाकरण होने से हमारे बच्चे पैदा नहीं होंगे जबकि ऐसा नहीं है सभी के एक सा ही टीका लगाया जा रहा है |
रसीदपुर गावं की एक धात्री महिला सोनाली जिसके पांच माह का एक बच्चा है| जिसको डर था कि टीका लगवाने से उसके बच्चे को कहीं स्तनपान कराने में कोई दिक्कत न आये बहुत समझाने पर उसने टीका लगवा लिया उसको हल्का बुखार आया और आज लगे स्वास्थ्य शिविर में उन्होंने दवा ली उनके पति अमरपाल ने बताया कि अब वह स्वस्थ है |
इस दौरान स्वास्थ्य टीम में फार्मासिस्ट विमलेश पाल, स्टाफ़ नर्स आशे आलम, सुरेश बाबू, लैब टेक्नीसियन सुरजीत, बार्ड बॉय जुबैर आलम, राजीव प्रधान प्रतिनिधि रोहित राठौर सहित ग्रामीण मौजूद रहे |

About The Author