Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: सातनपुर आलू मंडी के मुख्य गेट का पूजनकर मंडी सचिव डा दिलीप वर्मा ने फोड़ा नारियल

आज सातनपुर फरुखाबाद आलू मंडी के मुख्य गेट का पूजनकर मंडी सचिव डा दिलीप वर्मा के द्वारा नारियल फोडा गया , इसके बाद मंडी मे स्थित बृह्मदेव का पूजन करने के बाद हवन यज्ञ मे मुख्य यजमान मंडी सचिव के साथ दर्जनों आढतियों व्यापारियों ने नये सीजन हेतु मंगलमय होने के लिए आहुतियां देकर कारोबार का शुभारंभ किया । आज यज्ञ कराने वाले जे के मंदिर कानपुर मे रहे पं प्रमोदकुमार शुक्ला ने अच्छे विधिविधान से हवनयज्ञ करवाया।

आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्यअतिथि मंडी सचिव डा दिलीप वर्मा , अध्यक्ष आढती ऐसोसिएशन सुधीरकुमार वर्मा , रिंकू , आलू एक्सपोर्टर सुधीर शुक्लाजी , लोधी महासभा अध्यक्ष परशुराम वर्मा , हरीनरायन यादव , वृन्दावन मिश्रा , सांसदजी के भाई राकेश राजपूत ,अजय सिंह फौजी , राजन मिश्रा , वरिष्ठ भाजपानेता डा धर्मेन्द्र राजपूत , किसान नेता अरविन्द राजपूत , महेश राजपूत , बेचेलाल वर्मा , हरीराम शाक्य , भाजपा नेता राजकुमार वर्मा , हरिश्चंद्र जी , शैलेन्द्र सिंह , आदि लोग मौजूद रहे ,,, आज लगभग सौ पैकेट आमद रही , और भाव 561 रुपये से 791 रुपये पैकट तक बिक्री हुई।

जिसमें आढती शैलेन्द्र सिंह राजपूत की दूकान पर किसान खतवा पुर (पटपरागंज ) शिवम सिंह का 43 पैकट आलू अच्छा व बडा साइज होने के कारण 791 रुपए प्रति पैकेट बिका , तथा आढती रूप सिंह की दूकान पर किसान कांधेम.ई मिलकिया निवासी प्रदीपकुमार का 37 पैकट आलू छोटे साइज का होने से 561 रुपये पैकट ही बिक सका ।

About The Author