Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में जनपदों के श्रृद्धालु करेंगे गंगा स्नान

18 नवम्बर से 19 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद फतेहगढ़ के प्रमुख गंगाघाट पांचालघाट थाना फर्रूखाबाद, श्रृगीरामपुरघाट थाना कमालगंज, ढाईघाट थाना शमसाबाद पर लाखों की संख्या में स्थानीय जनपद एवं वाहय जनपदों के श्रृद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान किया जायेगा।

श्रृद्धालुओं की सुगमता एवं यातायात के सुचारू संचालन के दृष्टिगत विभिन्न सीमावर्ती जनपदों से आने वालें माल वाहनों के डायवर्जन के सम्बंध मे निम्नानुसार आदेश पारित किये जाते है। सर्व सम्बंधित तदनुसार सूचित होकर अनुपालन करना/कराना सुनिश्चित करें।

यह आदेश दिनाॅंकः-18.11.2021 की रात्रि 12.00 बजे से दिनाॅंकः-19.11.2021 को दोपहर 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस सम्बंध में सम्बंधित पुलिस अधीक्षक को अलग से पत्र प्रेषित कर सूचित किया जा रहा है। किन्तु फिर भी सम्बंधित थाना प्रभारी सीमावर्ती जनपदों के थाना प्रभारियों से उक्त सम्बंध में वार्ता/विचार विमर्श कर लेगें।
(1) कन्नौज से कानुपर रोड होते हुये फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों गुरसहायगंज से छिवरामऊ के लियें डायवर्ट किया जायेगा।
(2) छिवरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना जहानगंज के सामने रोका जायेगा।
(3) बेबर जनपद मैनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को बेबर में एवं चैकी मदनपुर व रोहिला तिराहा के पास मोहम्मदाबाद में रोका जायेगा।
(4) जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों बिराहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर व कस्वा कायमगंज के वाहर पतौरा/वेरिया तिराहे पर रोका जायेगा।
(5) जनपद शांहजहापुर बरेली से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि कों थाना अल्लागंज व हुल्लापुर जनपद शाहजंहापुर मे उपयुक्त स्थान पर रोका जायेगा।
(6) जनपद हरदोई की ओर से फतेहगढ़ को आने वालें माल वाहनों यथा ट्रक, टेंकर, डीसीएम, डम्फर, लोडर आदि को रूपापुर थाना पाली जनपद हरदोई में रोका जायेगा।

About The Author