Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Farrukhabad News In One Click: एक क्लिक में पढ़ें फर्रुखाबाद की बड़ी खबर

29 अक्टूबर को होगा क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सेवाएं विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रत्येक जनपद में क्रेडिट आउटरीच कैंपेन का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में जनपद फर्रुखाबाद में गुरुवार दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को 10:00 पूर्वाह्न में मधुर मिलन वेंकट हॉल में बैंक ऑफ इंडिया बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हित धारकों एवं ग्राहकों के बीच केंद्र एवं राज्य सरकार प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत जन समुदाय में किसानों उद्यमियों तथा व्यवसायियों का ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कर इस आर्थिक मंदी के के दौर में आरती के वीडियो को तीव्रता प्रदान करना है ग्राहकों तक वित्त पोषण के विभिन्न योजनाओं का केसीसी स्वयं सहायता समूह पीएम सानिध्य न्यू एल्बम पीएमईजीपी सुख एवं लघु उद्योग एमएसएमई मुद्रा योजना स्टैंड अप इंडिया कृषि अवसंरचना विकास कोष पशुपालन मछली पालन एवं एवं अन्य केंद्र और राज्य की योजनाओं से ग्राहकों को अच्छा जिद करना है।

जिला प्रबंधक फर्रुखाबाद डीएन पाल ने बताया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना से अच्छा नृत्य जाना है कार्यक्रम को शुभम और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न बैंक के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे जिससे जिसके माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी कार्यक्रम के तहत जिलेभर से योजना के लाभ प्राप्त ग्राहकों की आने की संभावना है अगले जिला में उन्होंने बताया कि मेले के अंतर्गत तकरीबन 1001 रेल आवेदनों की रेड सूट कृतियां का लक्ष्य रखा गया है कार्यक्रम में सभी बैंक अपने विभिन्न योजनाओं शेर जन समुदाय को अवगत कराएं कराएंगे और योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

लोन समवर्धन कार्यक्रम में लगाए गए बैंकों द्वारा स्टालों का हुआ शुभारंभ

क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत आज बढ़पुर स्थित गेस्ट हाउस में लोन समवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न बैंकों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन मुख्य विकास अधिकारी अरुणमोली ने स्टालों का अवलोकन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के महाप्रबंधक ब एलडीएम एवं बैंक प्रबंधकों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया ।

बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में भारत सरकार वित्त मंत्रालय डीएफएस के दिए गए निर्देश के अनुसार जिले बलपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन अग्रणी जिला प्रबंधक दूधनाथ के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय मुंबई से पधारे महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ब थ ल रहे विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एम अरुणमोली एवं आंचलिक प्रबंधक हरेश चंद्र मंगल उप आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव डीडीएम नाबार्ड अनुपम दत्ता आर्यव्रत बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार सक्सेना एवं अग्रणी जिला प्रबंधक दूधनाथ पाल वह वह इस मौके पर जनपद के विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया मुंबई के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने स्टालों का निरीक्षण के उपरांत लोगों को जागरूक करते हुए लोन लोन व रोजगार से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी इस मौके पर उन्होंने बताया कि आर्थिक मंदी के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं एवं केसीसी पीएम सोने दी सेल्फ हेल्प ग्रुप एनयूएलएल एग्रीकल्चर आदि जैसी बैंकों की योजनाओं के तहत आम व्यक्ति किसानों उद्यमियों व्यापारियों को लोन की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर आर्थिक गतिविधियों को तेज करना है तथा लोगों को स्वरोजगार के प्रति सहयोग करना है।

साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से तुरंत लोगों को लोन उपलब्ध कराना है इसके चलते विभिन्न बैंकों द्वारा राज्य सरकार के विभागों द्वारा इस कार्यक्रम में स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई इस कार्यक्रम के माध्यम से अट्ठारह सौ लोगों को लगभग ₹550000000 का लोन स्वीकृत कर मेरे द्वारा वाहन विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किए गए इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सपना ने किया अंत में बैंक ऑफ इंडिया आगरा अंचल के ओप्पो आंचलिक प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम के समापन पर अग्रणी जिला प्रबंधक दूध नाथ पाल सभी का आभार व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

सांसद, विधायक सदर, विधायक अमृतपुर एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत रायल जे जे आर गेस्ट हाउस फतेहगढ़ में आयोजित सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। डा0 वीरेन्द्र कुमार, मा0 मंत्री केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारत सरकार ने कहा कि भारत सरकार निरंतर दिव्यांग एवं वृद्धजनों को सशक्त बनाने एवं उनके दैनिक जीवन/क्रिया कलाप को सरल एवं सुगम बनाने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कार्यक्रम में वर्चुअली निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद फर्रूखाबाद के समस्त दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य बनवाना सुनिश्चित किया जाए।

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मा0 सांसद,मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्र फर्रूखाबाद—फतेहगढ़,कमालगंज मोहम्मदाबाद एवं ब्लाक बढ़पुर,कमालगंज एवं मोहम्मदाबाद के 327 लाभार्थियों को आज सहायक उपकरण वितरण किए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि एलिम्को कानपुर द्वारा 04.10 से 10.10.2021 तक 1044 लाभार्थियों को 1.46 करोड़ के 6530 सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों को उपकरण मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि आज आपको मिलने वाले सहायक उपकरण आपके दैनिक जीवन/क्रिया कलाप को सरल और सुगम बनाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक सदर,अमृतपुर,भोजपुर,कायमगंज, मुख्य विकास अधिकारी,दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर आदि उपस्थित रहे।

पुलिस ने 200 किलो लहन और 15 लीटर अवैध कच्ची शराब किया नष्ट

जनपद फर्रूखाबाद में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर थाना कोतवाली-कायमगंज अन्तर्गत संदिग्ध मोहल्ला-श्याम नगर में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश चौबे, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 नीरज तिवारी,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी द्वारा मय आबकारी स्टाफ के साथ दबिश दी गयी.  सन्दिग्ध घरों और स्थलों की तलाशी ली गयी ।लगभग 200 किलो लहन नष्ट की गई। 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। 03अभियुक्तों- दीपक पुत्र इन्द्र सिंह,दीपू पुत्र स्व0 सुरेश,मुनूआ पुत्र स्व0सीयाराम  को गिरफ्तार कर _मा0मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।   अवैध मदिरा की समाप्ति तक प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी।

वृद्धाश्रम में विकलांग व वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों को किये गए सहायक उपकरण वितरित

वृद्धाश्रम अलावलपुर फर्रुखाबाद के एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु द रायल जे जे आर गेस्ट हाउस, लसिविल लाइन, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद में मुख्य अतिथि डा. वीरेन्द्र कुमार माननीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार वर्चुअल मीटिंग  द्बारा सभी विकलांग व वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किये गए।

वितरण कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत द्बारा सभी उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गए।

वृद्धाश्रम अलावलपुर फर्रुखाबाद के 20 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला जिसमे पात्र लाभार्थियों के मुताबिक कान की मशीन, चश्मा, छड़ी, वाकर, कुशन, घुटना, बेल्ट आदि उपकरणों से लाभान्वित किया गया। उपकरण प्राप्त होने के बाद  सभी  वृद्धजन प्रसन्न व हर्षोत्साहित दिखे। कुछ वृद्धजन अभी छूट गए हैं उन्हें बाद में लाभान्वित किया जाएगा।

About The Author