Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Farrukhabad News In One Click: एक क्लिक में पढ़ें फर्रुखाबाद की बड़ी खबर

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश के मंन्त्री रहे अभिषेक बहुत ही मेहनती हैं परिश्रमी हैं   -जिला प्रभारी अरुण पाठक

भाजपा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति स्नातक विधायक फर्रुखाबाद संगठन के जिला प्रभारी अरुण पाठक ,भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता जी,भाजपा व्यापारी नेता संजय गर्ग जी,भाजपा फर्रुखाबाद सदर विधायक श्री मेजर सुनील दत्त द्विवेदी जी,भाजपा प्रदेश सह संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ श्री भाष्कर दत्त द्विवेदी जी, जिला महामंत्री श्री डीएस राठौर जी,भाजपा सांस्क्रतिक प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक अमित पाठक जी, जिला महामंत्री सोहनलाल जी,जिलामंत्री अभिषेक बाथम जी मण्डल अध्यक्ष विकास पांडेय जी आदि का मेरे निवास पर आगमन हुआ।

जिसमें पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अभिषेक त्रिवेदी मेरे विद्यार्थी परिषद के समय से संपर्क में है मेरे साथ यह विद्यार्थी परिषद के प्रदेश के मंन्त्री रहे अभिषेक बहुत ही मेहनती हैं परिश्रमी हैं जिनसे भाजपा कार्यकर्ताओं को सिख लेनी चाहिए कि दिव्यांग होते हुए भाजपा के लिये सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रवास करके पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं! बाद में पाठक जी सहित सभी उपरोक्त नेताओं ने अभिषेक त्रिवेदी जी की बहिन के यहां फर्रुखाबाद दिल्ली ख्याली कूंचा में भोजन भी किया।
अभिषेक त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का माला और शाल उढ़ाकर भव्य स्वागत किया।

मानस सम्मेलन में स्वामी विद्यानन्द महराज ने की श्री राम कथा की अमृत वर्षा

फर्रुखाबाद, मानस सम्मेलन में श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए स्वामी विद्यानंद जी महाराज ने कहा भगवान की भक्ति भक्तों को आत्म शक्ति एवं आत्मविश्वास पैदा करते हुए उसे सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है मानव मात्र परमात्मा को पाने का अधिकारी है परमात्मा को पाने की इच्छा प्रत्येक जीव मैं होती है सांसारिक एवं भौतिक संसाधनों में नहीं बल्कि रामधन का नाम जपने से ही आनंद की प्राप्ति होती है रामचरितमानस कल्पवृक्ष के समान है जो आनंदमय सुख में जीवन देती है।

डीपी वीपी विद्यालय में श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए आलोक मिश्रा ने कहा कि मानस के अयोध्या कांड से धर्म परिवार समाज के प्रति अपने कर्तव्यों की प्रेरणा मिलती है माता पिता पुत्र पुत्री राजा मंत्री सभी के कर्तव्यों की प्रेरणा मानस देती है बाल्मिक, वशिष्ठ ,नारद को त्रिकालदर्शी कहा गया है काम क्रोध वशिष्ठ की कुटिया के बाहर खड़े रहते हैं महापुरुषों और संतों की संगति से परमात्मा की कृपा प्राप्त होती है प्रेम इंसान को भगवान बना देता है धर्म के 10 लक्षण दशरथ के अंदर मौजूद थे इंद्रिय रूपी घोड़े उनके बस में थे उनके हृदय में राम विराजमान थे ।

सुमन रामायणी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए छोटे बनकर काम करें हनुमान जी ने लघु रूप धारण कर अपने लक्ष्य में सफलता हासिल की थी राम कथा जीवन को प्रेरणा देती है वर्तमान समय में लोग अपने दुख से नहीं बल्कि दूसरे के सुख से दुखी हैं लंका में सिंघनी ईर्ष्या है हनुमान जी को लंकानी से सामना करना पड़ा मानस में 5 वीरों श्री हनुमान जी, मेघनाथ, कुंभकरण, रावण ,लक्ष्मण आदि का वर्णन मिलता है बाधाओं को टाल कर आगे बढ़ने से जीवन में सुरक्षा एवं सफलता मिलती है डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि भगवान की लीलाओं का श्रवण करना परमात्मा की कृपा से ही संभव है मानस में भक्तों ने अलग-अलग ढंग से भगवान को प्राप्त किया है भगवान की कृपा होने पर ही भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है कलयुग में श्री राम कथा श्रवण करने से जीवन सुख शांति समृद्धि मंगलमय हो जाता है साध्वी मुमुआ आने हनुमान जी की लीलाओं में समुद्र बांधना फूल बनाना सीता का का पता लगाना लक्ष्मण को शक्ति से बचाना बचाना लीलाओं का वर्णन किया है

उन्होंने कहा कि श्री राम काज के लिए ही हनुमान जी ने अवतार लिया है वासना से शुन्य अंतागढ़ में ही भगवान विराजमान होते हैं आचार्य सर्वेश कुमार शुक्ला ने मानस से जुड़े कई प्रश्नों की चर्चा करते हुए भगवान की भक्ति को मानव मात्र के लिए अनिवार्य बताया तबले पर संगत युवा तबला सम्राट अनुभव मिश्रा ने अपनी कला से सभी को मोहित कर दिया संचालन संत कवि बृजकिशोर सिंह ने किया भारत सिंह, राजेश निराला, राहुल कनौजिया ,कल्लू कनौजिया, रविंद्र भदोरिया, मुकेश सिंह गुड्डू, शकुंतला कनौजिया कल्लू कनौजिया ने व्यवस्था में सहयोग किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत जरारी का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 11 नवंबर  को ग्राम पंचायत जरारी, विकास खण्ड कमालगंज का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय मौके पर खंड विकास अधिकारी कमालगंज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम, श्री राजीव चौहान-यूनीसेफ, श्री गुफरान BMC, 7 आंगनवाडी कार्यकत्री, 3 आशा ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पंचायत भवन में ग्राम के 5 मौलाना एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित मौलाना/उलेमा द्वारा कहा गया कि सभी ग्रामवासियों को प्रेरित कर टीकाकरण कराया जाएगा। आज ग्राम में टीकाकरण कराने के लिए सभी सातों मस्जिदों से एलाउंसमेन्ट कराया गया है।
बीसीपीएम को निर्देशित किया गया कि ग्राम की समस्त आशा,आंगनबाड़ी का ग्राम का अलग-अलग क्षेत्र/टारगेट निर्धारित कर ग्रामवासियों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करायें।

खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत जरारी में लगातार 3 दिन कैम्प लगाकर ग्राम सचिव, ग्राम लेखपाल, आशा आंगनबाड़ी कर माध्यम से ग्राम को सेचुरेट कराना सुनिश्चित करायें।

निरीक्षण के समय तक केन्द्र पर 96 व्यक्तियों का टीकाकरण हो गया। ग्राम लेखपाल अनुपस्थित पाये गये।

जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति याकूतगंज का औचक किया निरीक्षण

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति याकूतगंज का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान करतार सिंह लेखागार द्वारा बताया गया कि लगभग 20 किसानों द्वारा नकद खाद खरीदी गई है। कुल 129 बोरी बेची गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि खाद बिक्री के पश्चात रजिस्टर में अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए। मौके पर उपस्थित किसानों से मूल्य की जानकारी ली, बताया कि निर्धारित मूल्य पर ही खाद दी गई है। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि ​अधिकारी भी उपस्थित रहे।

डीएम ने वी. वी पैट गोदाम में चल रही एफ एल सी का लिया जायजा

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने वी0वी0 पैट गोदाम कलेक्ट्रेट में चल रही एफएलसी का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक ​दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतगणना स्थल सातनपुर मण्डी एवं मतदेय स्थल जीआईसी फर्रूखाबाद,भारतीय पाठशाला,एनएकेपी डिग्री कॉलेज,बद्री विशाल डिग्री कॉलेज फर्रूखाबाद का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक ​दिशा निर्देश दिए।

प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला पीके जी ने प्राचार्य पद पर कार्यभार किया ग्रहण

आज भारतीय महाविद्यालय लोहाई रोड फर्रुखाबाद के नवनियुक्त आयोग से आए प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला पीके जी ने प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी प्रोफेसरों एवं छात्र संघ के अध्यक्षों ने नवनीत प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार शुक्ल जी का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री अभिषेक कुमार त्रिवेदी ने प्राचार्य का माल्यार्पण कर उनका भव्य अभिनंदन किया इस मौके पर श्री अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो गुरुजनों को सच्ची सेवा और सम्मान दिलाने का कार्य किया करता है हालांकि वर्तमान में अभिषेक त्रिवेदी भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश के सह संयोजक हैं श्री त्रिवेदी ने कहा कि विद्यालय परिवार ने जो संस्कार छात्र-छात्राओं को दिए हैं वह अनुकरणीय हैं भारतीय महाविद्यालय संस्था निरंतर छात्र छात्राओं को अच्छे संस्कारों को देख कर के समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का नेतृत्व क्षमता है!

कालेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ प्रदीप शुक्ला ने कहा फर्रुखाबाद दूरी काफी है यहां आकर मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं मैं अपना संपूर्ण समय विद्यालय परिवार को आगे बढ़ाने में लगा दूंगा!

विद्यालय परिवार के पूर्व में प्राचार्य रहे डॉ रमन प्रकाश सचान विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर आलोक बिहारी लाल शुक्ला छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित पाठक छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप दुबे मनोज मिश्रा छात्र संघ के उप मंत्री सोहन लाल दिवाकर आचार्य धनंजय मिश्र अवधेश चंद्र त्रिपाठी,डॉ प्रदीप कुमार शुक्ला,पूर्व प्रचार्य डॉ रमन प्रकाश, विवेक सिंह ,डॉ संदीप कुमार द्विवेदी, समीर कुमार गुप्ता ,आलोक बिहारी लाल, प्रेम शंकर पांडे, निधि कुमार सिंह, धनंजय कुमार कुशवाहा, नीरज कुमार द्विवेदी, रमाशंकर, जितेंद्र सिंह गोयल मौजूद रहे।

About The Author