Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Farrukhabad News In One Click: एक क्लिक में पढ़ें फर्रुखाबाद की बड़ी खबर

जिले में पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान,पोषण व परिवार नियोजन पर भी रहेगा जोर

फर्रुखाबाद: मातृ मृत्यु दर में कमी लाने और गर्भवती को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से डॉ राममनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस 10 सितंबर को मनाया जाएगा। इसके तहत गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) की पहचान, पोषण, परिवार नियोजन तथा प्रसव स्थान के चयन के बारे में काउंसलिंग की जाएगी।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिए परिवार नियोजन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हर माह की 9 तारीख को यह दिवस मनाया जाता है लेकिन हरियाली तीज के कारण यह 10 सितंबर को मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती के लिये जांच शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया गर्भवती आरसीएच नंबर की फीडिंग के लिए विशेष काउंटर बनाया गया है। जिन गर्भवती महिलाओं का बैंक में अकाउंट नहीं है उनका अकाउंट खुलवाने के लिए भी एक काउंटर बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा इस दिवस पर जांच कराने आने वाली गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक स्वल्पाहार का भी वितरण किया जायेगा | साथ ही उन्हें गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन की प्रासंगिकता के बारे में भी बताएंगे। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिये जारी किए गए प्रोटोकॉल का भी पालन किया जायेगा |

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर में देखा गया कि आज 37 मरीज देखे गए है।जिलाधिकारी ​दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाईयों की एक्सपायरी डेट चेक की गई।

निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में लग मिला ताला। पूंछने पर बताया गया कि ​तीन माह से पीएचसी पर प्रसव नहीं कराए जा रहे है। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को तत्काल ए0एन0एम0 तैनात कर गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने के निर्देश​ दिए ।

डीएम ने बीमारी से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क उपचार कराने के दिए निर्देश

संचारी रोग डेंगू मलेरिया के दृष्टिगत जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने ग्राम दलेलगंज,पपड़ीखुर्द एवं फैजबाग का स्थलीय निरीक्षण कर साफ—सफाई का किया भौतिक सत्यापन, विद्यालय पपड़ीखुर्द में बच्चों से बात कर शिक्षण कार्य का लिया जायजा।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीडियो शमसाबाद को नाली एवं तालाबों की ढंग से सफाई,एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बुखार आने पर डरने या घबराने की जरूरत नहीं है निजी अस्पताल की ठगी का शिकार ना बने। एम0ओ0आई0सी0 शमसाबाद को टीम लगा कर बुखार से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क उपचार/दवाई वितरण, डेंगू एवं मलेरिया की टेस्टिंग कराने के दिए निर्देश।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए धीरज पांडे

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर धीरज पांडे जी को जगदीश प्रसाद ज्वैलर्स की तरफ से सम्मानित किया गया इस मौके पर जगदीश प्रसाद वर्मा , मनीष वर्मा, रोहित दीक्षित, नितिन गुप्ता , राहुल वर्मा, वैभव , ऋषभ गुप्ता आदि युवा मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर किया माल्यार्पण

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह  ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ‘भारत रत्न’ पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अमृतपुर, बंदोबस्त चकबन्दी अधिकारी, बीरेंद्र सिंह कटियार प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट, एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे राष्ट्र में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला गंगा समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन में आज जनपद के 20 विद्यालयों में गंगा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में  जयपुरिया स्कूल, सीपीवीएन स्कूल, सेंट्रल स्कूल, माउंट लिटेरा, शकुंतला देवी इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी, जीजीआईसी , जीआईसी, सरस्वती विद्या मंदिर,  भारतीय पाठशाला, रस्तोगी इंटर कॉलेज, रामानंद इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। गंगा क्विज के माध्यम से मां गंगा के जुड़ी हुई विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया गया।

विद्यार्थियों को नमामि गंगे से जुड़े विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी गई एवं इस अभियान से जुड़ने के लिए सभी को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।गंगा समग्र के जिला संयोजक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गंगा एक नदी ही नहीं बल्कि भारत देश का सम्मान है। नदियों की रानी कही जाने वाली गंगा अपने अंदर एक विशेष महत्व रखती है। धार्मिक रूप से गंगा को करोड़ों लोग  मां मानते हैं। मां गंगा का विस्तार बढ़ाने एवं स्वच्छ एवं संरक्षण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को गंगा संरक्षण के अभियान से जुड़ना आवश्यक है। जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि आधुनिक समय में लोग आगे तो बढ़ रहे हैं परंतु समय की कमी होने की वजह से कहीं ना कहीं समाज के कार्य से दूर होते जा रहे हैं।सभी को आवश्यकता है कि पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर व संरक्षित बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो।

मां गंगा को स्वच्छ एवं संरक्षण बनाने के लिए स्वयं भी जागरूक हो एवं दूसरों को भी जागरूक करें। एक विशेष अभियान चलाकर सभी युवा साथी इससे जुड़े एवं मां गंगा को संरक्षित करें।इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालयों के विजयी  3 प्रतिभागियों को एवं जनपद में  सबसे अधिक अंक पाने वाले 10 प्रतिभागियों को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवक    रोहित दीक्षित, शांतनु कटियार एवं आकिब ने विशेष रुप से सहयोग किया।

आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी और बीसीपीएम हुए सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के नवभारत सभा भवन में आशा सम्मेलन का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर शोध अधिकारी हरिमोहन कटियार ने बड़ी ही कुशलता से किया |सम्मेलन  में  स्वास्थ्य सेवाओं को जन- जन तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभाने  वाली नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर काम करने वाली तीन-तीन आशा कार्यकर्ता, तीन आशा संगिनी और तीन बीसीपीएम को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सीएचसी बरौन की बीसीपीएम विनीता को प्रथम, कमालगंज की बीसीपीएम  हिर्देश कुमारी को द्वितीय  और कायमगंज के बीसीपीएम विनय मिश्र को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया | इसके साथ ही बढपुर ब्लॉक से आशा कार्यकर्ता निर्मला, कायमगंज से सुनीता, कमालगंज से राधा, नवाबगंज से अनीता, शमसाबाद से उर्मिला राजेपुर से गुड्डी, मोहम्दाबाद से सरला और शहर से लक्ष्मी देवी को प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया |

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आशा सम्मेलन का शुभारम्भ करते हुए कहा कि आशा बहुएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं और उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने में आशा अहम भूमिका भी निभा रही हैं। वह समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर अपने कार्य को और निखार सकती हैं ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का समय समय पर प्रशिक्षण कराते रहना चाहिए जिससे उनके कार्यों में और सुधार आये| साथ ही कहा कि आशा कार्यकर्त्ता को इतना सशक्त  कर दो की ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले अप्रशिक्षित डॉक्टर को मात दे सकें और सभी लोग आशा से ही सेवा लें |

जिला विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ही स्वास्थ्य सेवाओं को उच्च स्तर तक ले जाने की एक कड़ी हैं | आपकी भूमिका महिला को प्रसव से लेकर बच्चे के टीकाकरण तक बहुत ही महत्वपूर्ण है |

सीडीओ ने कहा कि आगामी 16 सितम्बर से आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जायेगा जिसके लिए अभी से आप लोग ड्यू लिस्ट बना लो जिससे उन्हीं लोगों को शिविर में बुलाया जाये जिनके कार्ड बनने हैं |

सीएमओ डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि वर्तमान में जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में 1428  आशा और शहरी क्षेत्र में 77 आशा  कार्यरत हैं। आशा वह कड़ी हैं जो पंक्ति में पीछे बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ती हैं  |

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि आशा बहू आम जनमानस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों, नवीन योजनाओं की जानकारी देने व स्वास्थ्य योजनाएं मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आशा, जनता और विभागीय योजनाओं के बीच महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही हैं। सम्मेलन में जननी सुरक्षा योजना , गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, डॉ शेखर यादव, टीएसयू से रिजवान अली और बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्त्ता मौजूद रहीं |

जिलाधिकारीथाना की अध्यक्षता में कमालगंज में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में थाना कमालगंज में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना।

जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष/राजस्व टीम को शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।

About The Author