Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

फर्रुखाबाद : फोटोग्राफरों ने धूमधाम से मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

संवाददाता- सुरेश गुप्ता            

फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त 2021 को एशियन कंप्यूटर संस्थान फर्रुखाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि  विजय यादव निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर छाया चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पांडे, वरिष्ठ छायाकार रविंद्र भदौरिया, युवा छायाकार अनुराग पांडे रिंकू डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत ,मुकेश शुक्ला ने छाया चित्रों का अवलोकन किया  वर्ष 2021 का सम्मान दीपक शुक्ला को स्वर्गीय रामनारायण पांडे स्मृति सम्मान दिया गया

वरिष्ठ छायाकार रविंदर भदोरिया अंशुल गंगवार दैनिक जागरण विनय शुक्ला अमर उजाला राजीव शुक्ला अक्षय दीक्षित शकील खां हिंदुस्तान गौरव तिवारी आज युवा छाया का अनुराग पांडे रिंकू दीपक शुक्ला जेएनआई प्रमोद द्विवेदी भोले शांतनु कटियार लक्ष्मीकांत भारद्वाज समृद्धि न्यूज़ भानु शंकर वर्मा जितेंद्र दीक्षित सलीम अहमद दैनिक जागरण संदीप सक्सेना यूथ इंडिया कैमरे की अपनी पैनी नजर से नगर की जनसमस्याओं को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जो लोगों को लिए यादगार बन गई नगर के आम जनता वरिष्ठ नागरिक युवा कैमरे में इन्होंने सेल्फी के माध्यम से छाया चित्रों को कैद किया।

मुख्य अतिथि विजय यादव ने कहा फोटोग्राफी जोखिम भरा कार्य है समाज की भावनाएं भी फोटोग्राफर व्यक्त करता है एक फोटो 1000 शब्दों की अभिव्यक्ति देता है समाचारों के साथ फोटो अपनी अहम भूमिका अदा करता है उन्होंने जनपद के समाचार पत्रों के प्रेस फोटोग्राफरों को सम्मान भी दिया और कहा भविष्य में यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के स्तर का कराया जाएगा उन्होंने कहा यह दिन-रात कार्य करते हैं हमारा इन से आत्मीयता के संबंध है मैं सदैव इनकी सेवा के लिए तैयार रहता हूं

उन्होंने विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मीडिया कर्मियों एवं प्रेस फोटोग्राफरों को मंगल शुभकामनाएं भी दी इस अवसर पर डॉ रामकृष्ण राजपूत राजेश निराला वरिष्ठ फोटोग्राफर रविंदर भदौरिया चंद शेखर कटियार मुकेश शुक्ला ज्ञानी गुरबचन सिंह ने फोटोग्राफी के विकास की यात्रा फोटोग्राफी फोटोग्राफी की क्रांति पर विचार व्यक्त किए सुरेंद्र पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं स्वागत किया युवाओं ने आकांक्षा सक्सेना अनुराग अग्रवाल प्रीति तिवारी मोहन लाल गौड़ अजीत अघ्नोत्री सुरेश गुप्ता उपकार मणि आलोक त्रिवेदी आदि ने फोटोग्राफी प्रदर्शनी देखकर अपनी अभिव्यक्ति प्रदान की

About The Author