Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

क्षेत्र को अपराध मुक्त कराना मेरी प्राथमिकता :कोतवाल इंद्रजीत सिंह

गोला गोकर्णनाथ, खीरी।  थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने गोला कोतवाली का चार्ज संभाला एक महीने बाद पत्रकारों से हुए रूबरू और पत्रकारों से किया परिचय एवं नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर थानाध्यक्ष ने पत्रकारों से  ली जानकारी और कहा कि आप लोग नगर के कोने कोने की जानकारी रखते हैं नगर की समस्याओं को मुझे आप लोग अवगत कराएं, जिससे गोला नगर मे कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके । प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया सर्वप्रथम महिलाओं व नागरिको की  सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है। और कहा कि छोटी काशी गोला में धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं छोटी काशी गोला में भोलेनाथ के श्रद्धालु दर्शन करने आते रहते हैं जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है। कोतवाली के अंदर दलालों  का  पूर्णता:वर्जित है, थाना अध्यक्ष से पत्रकारों ने कहा गोला नगर में दारू, चिप्पड़ और सट्टा फल फूल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया इसकी सूचना प्राप्त हुई है जल्द ही अवैध शराब, चिप्पड़ व सट्टा माफिया पर पुलिस कसेगी शिकंजा, पत्रकारों ने जानकारी देते हुए बताया लखीमपुर रोड स्थिति सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व विद्या निकेतन व सी जी एन पीजी डिग्री कॉलेज ,कृषक समाज इंटर कॉलेज , खुटार रोड़ स्थित हरि किशन डिग्री कालेज , गुरु नानक कन्या इंटर कालेज में छुट्टी के समय इधर-उधर कुछ मनचले खड़े हुए रहते हैं। वहां पर एंटी रोमियों दल की व्यवस्था की जाए ताकि छात्र-छात्राएं अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया पीस कमेटी की बैठक में बताया जा चुका है आगामी शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा व दशहरा और निकलने वाली शोभायात्रा, विसर्जन यात्रा में पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली और सभी से प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की, उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर भी पुलिस की आवश्यकता होगी. पुलिस हमेशा आपके साथ उपलब्ध मिलेगी, पुलिस व पत्रकार मित्र बन कर रहेंगे आप लोगो की कलम में बहुत ताकत है आप लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें । जिससे कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।, इस मौके पर एस आई सतीश द्विवेदी,वरिष्ठ पत्रकार कामता प्रसाद कुशवाहा  ,रफी अहमद,अविनाश वर्मा ,उमेश तिवारी, करन सिंह,सुधीर गुप्ता, नरेन्द्र अग्निहोत्री, नरेंद्र भारद्वाज योगेंद्र प्रजापति ,सनोज मिश्रा, डीपी आर्या , करुणेश त्रिवेदी राजदीप शुक्ला सहित तमाम पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

About The Author