Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

राष्ट्रीय शैक्षिक संघ ने मांगो को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थनगर(स्पष्ट आवाज)। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित 2262 परिषदीय विद्यालयों में नियमित साफ_सफाई, स्वच्छ पेयजल व खाद्यान्न की आपूर्ति विद्यालय तक पर करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के  जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम पवन अग्रवाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि शासनदेश के क्रम में सभी परिषदीय विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनता है। इसके लिए विभाग द्वारा आवंटित खाद्यान्न कोटेदार स्कूलों पर नही पहुंचाते हैं। बल्कि प्रधानाध्यापक को अपने दुकान पर गल्ला देने के लिए बुलाते हैं। जबकि  स्कूल तक गल्ला पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा कोटेदार को भुगतान किया जाता है। इस कार्य में प्रधानाध्यापक को  अनावश्यक परेशानी होती है और छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य पठन–पाठन बाधित होता है। मांग किया कि विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश प्राप्त होते रहते हैं, वर्तमान में सभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी तैनात हैं लेकिन विद्यालय प्रांगण की नियमित सफाई नही होती है। जबकि इस कार्य के लिए अध्यापक को ही दोषी माना जाता है। सफाई कर्मियों को निर्देशित करें कि वह विद्यालय परिसर की नियमित सफाई हो। स्वच्छता के कार्य केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में लगे अधिकांश हैंडपंप दूषित पानी देते हैं या खराब हैं ऐसे में बच्चों के समक्ष स्वच्छ पेयजल का संकट खड़ा रहता है इसे ठीक कराया जाना आवश्यक है। दूषित पानी पीने से बच्चों में संचारी रोग फैलने का खतरा बना रहता है। डीएम द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों के अनुरोध पत्र पर शीघ्र ही सभी संबंधित विभाग को निर्देश देने का आश्वासन मिला है। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह, मनोज त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र गुप्ता,  हरिशंकर सिंह, अंजनी झा आदि मौजूद रहे।

About The Author