Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

यूपी: रहस्यमयी बुखार से लोगों में दहशत, गांव छोड़ने पर मजबूर ग्रामीण!

एक तरफ कोरोना की वजह से लोग अपनी जान गवां रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में वायरल फीवर ने कोहराम मचा दिया है। जहां फिरोजाबाद के बाद अब मथुरा में भी वायरल बुखार पहुंच गया है। फिरोजाबाद में इस रहस्यमयी बुखार से अब तक 50 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं मथुरा में पिछले 15 दिनों में 11 बच्चों की मौत हो गई है। आज सुबह 2 और बच्चों की मौत से प्रशासन हरकत में आ गया है।

जानकारी के अनुसार मथुरा में अभी तक 11 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है। फरह के कौंह गांव में फैली महामारी के कारण कई परिवार ने अपने घरों पर ताला लगा दिया। हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांव के पानी के साथ लोगों की जांच करवा कर रहे हैं।

रिपोर्टस के मुताबिक गांव में डेंगू और मलेरिया के साथ कुछ अन्य बीमारी के लक्षण मिले हैं, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है। गांव में दिल्ली और लखनऊ की टीमें भी कैम्प करके पता लगा रही हैं कि आखिर गांव में फैली महामारी की वजह क्या है?

आपको बता दें कि रहस्यमयी बुखार से सबसे अधिक केस फिरोजाबाद में सामने आए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिरोजाबाद का दौरा करके हालात का जायजा लिया था। उन्होंने अस्पताल में भर्ती कोमल से मुलाकात की थी और परिजनों को इलाज का भरोसा दिया था, लेकिन सीएम से मुलाकात के कुछ घंटों बाद ही कोमल की भी मौत हो गई थी।

इन शहरों में मचा हाहाकार

फिरोज़ाबाद के अलावा रहस्यमयी बुखार के मरीज़ आगरा, कानपुर, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज में भी मिल रहे हैं, तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोंडा, बस्ती, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़, सुल्तानपुर और गाज़ीपुर में भी बुखार फैल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से पहले उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। फर्रुखाबाद में भी रहस्यमयी बुखार को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, ज़िले के कई गांवों में सैकड़ों लोग बीमार पड़े हैं।

About The Author