Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Yogi government : बालिकाओं को मिलेगा सेनेटरी पैड

 

  •  बालिकाओं की नियमित उपस्थिति करने को परिषदीय स्कूलों में  ‘सेनेटरी पैड’ उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

लखनऊ । योगी सरकार में बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में योगी सरकार ने अब विद्यालयों में बालिकाओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। प्रदेश के 535 विद्यालयों में अध्ययनरत कुल 36,772 छात्राओं के लिए 110.316 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है। यह धनराशि संबंधित विद्यालय प्रबंधन समितियों द्वारा खर्च की जाएगी।

 

  • पीएमश्री योजना से आच्छादित लगभग 535 उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा
  •  उल्लेखनीय है कि इन विद्यालयों में पढ़ाई करने वाली अधिकांश छात्राएं ग्रामीण अंचलों से हैं और उन्हें सेनेटरी पैड और उसके उपयोग के बारे में कम जानकारी देना है।
  • योगी सरकार का यह कदम कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत हैं बालिकाओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए एक ठोस पहल मानी जा रही है

 

बताते चले कि बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के निर्देश पर सेनेटरी पैड की खरीद में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सेनेटरी पैड की खरीद और वितरण के लिए विद्यालय स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक, महिला शिक्षिका, आईसीडीएस सुपरवाइजर और एक एएनएम सदस्य के रूप में शामिल होंगी।

रेलवे आरपीएफ की अनोखी पहल, यमराज को उतारा जमीन पर

About The Author