Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Youth celebrated : आज भारत रत्न लता मंगेशकर का 95वां जन्मदिन 

  • प्रशंसकों ने पितरकुंडा पोखरे में मछलियों को चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन 
  • युवाओं ने ‘सुर साम्राज्ञी’ लता मंगेशकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया
  • लता मंगेशकर जब महज तेरह वर्ष की थीं, तब उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया

वाराणसी। भारत रत्न लता मंगेशकर का 95वां जन्मदिन शनिवार को प्रशंसकों ने पितरकुंडा पोखरे में मछलियों को चारा खिलाकर मनाया। लता मंगेशकर  ने  प्रसिद्ध अभिनेत्री मीना कुमारी, मधुबाला दोनों अब स्मृतिशेष, हेमा मालिनी, राखी, रेखा, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी(स्मृतिशेष) आदि को अपनी खनकती सुरीली आवाज देकर बुलंदी तक पहुंचाया।

आज उनके जन्मदिन पर उनको शिद्दत से याद किया जा रहा है। लता मंगेशकर जब महज तेरह वर्ष की थीं, तब उनके सिर से उनके पिता का साया उठ गया। उनकी शुरुआती जिंदगी गरीबी में गुजरी।

1949 में लता  ने फिल्म ‘महल’ के ‘आयेगा आनेवाला’ गीत गाया। इस गीत को तब की बड़ी अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था। इस फिल्म और गीत को तब काफी पसंद किया गया। इसके बाद लता जी सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं। श्रद्धांजलि देने वालों में हैदर मोलई, बालेश्वर, मोहसिन राजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद शाहिद, नारायण शर्मा, राज जायसवाल आदि युवा शामिल रहे।

3 crore rupees robbery case  : पूर्व भाजपा विधायक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

About The Author