Spasht Awaz Home

Hindi News, Latest News in Hindi Today, Today Hindi News Paper

Tokyo Olympics : भारत के लिए शानदार दिन, हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग में जीत

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज 7वां दिन है। सातवें दिन यानी गुरुवार को भारत की शानदार शुरुआत हुई है। उसे तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग में बाजी मार ली है। तीरंदाज अतनु दास पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना लिए हैं। स्टार शटलर पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं, बॉक्सर सतीश कुमार 91 किलो वर्ग के अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। पुरुष हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन जारी है। उसने रियो ओलंपिक की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया है।

भारत के बॉक्सर सतीश कुमार 91 किग्रा की स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने 91 किग्रा भार वर्ग के अंतिम 16 में जमैका के रिकॉर्डो ब्राउन को हराया। सतीश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जमैका के बॉक्सर रिकॉर्डो ब्राउन को 4-1 से मात दे दी है। उन्होंने ब्राउन को पहले राउंड में 5-0 और दूसरे राउंड में 4-1 से शिकस्त दी। सतीश मेडल जीतने से बस एक कदम दूर हैं। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला उज्बेकिस्तान के बॉक्सर से होगा।

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सिमोन बाइल्स के लिए मैसेज लिखा है….

पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी. अकाने यामागुची दुनिया की पांचवीं रैंक की खिलाड़ी हैं। सिंधु अगर ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी।

About The Author